अस्पताल में मरीज की मौत डॉक्टरों से मारपीट, तोडफ़ोड़

पुलिस थाना पिपलानी क्षेत्र स्थित अनंतश्री अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद परिजन और रिश्तेदारों ने हंगामा कर दिया। उत्पात मचाया गया और अस्पताल में तोडफ़ोड़ की गई। इस दौरान आरोपियों ने सीनियर डॉक्टर रितेश बालाकार और एक अन्य डॉक्टर से मारपीट भी कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों सहित दर्जनभर लोगों पर बलवा की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पिपलानी पुलिस अब अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान कर रही है।

अस्पताल में मरीज की मौत डॉक्टरों से मारपीट, तोडफ़ोड़
file photo

चार नामजद आरोपियों सहित दर्जनभर अरेस्ट
भोपाल। पुलिस के मुताबिक अड़तालीस वर्षीय नंदराम हवेलिया पूर्वांचल फेस 1 पिपलानी निवासी थे। शनिवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी थी। रात करीब 12.30 बजे के आसपास परिजन उन्हें अनंतश्री अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने उन्हें इलाज देना शुरू किया। सुबह करीब 3.00 बजे के आसपास इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के रिश्तेदार और 100 क्वार्टर झुग्गी में रहने वाले परिचित पहुंच गए। सब कहने लगे कि तुम्हारी गलती से मरीज की मौत हुई है। डॉक्टर ने बताया कि जब उन्हें लाया गया था तो उनकी हालत नाजुक थी। हार्ट अटैक होने से उनकी मृत्यु हुई है। यह बात सुनते ही परिचित उग्र हो गए और डॉक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी। डॉक्टर के बचाव में स्टाफ के लोग पहुंचे तो मामला बिगड़ गया। तब आरोपियों ने अस्पताल के कांच भी तोड़ दिए।
मौके पर पहुंची पुलिस
देर रात अस्पताल में हंगामा होने की सूचना पर दो एफआरबी और चार्ली की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद लोगों को समझाइस दी गई। पुलिस ने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी। तब लोगों का गुस्सा शांत हो सका। पुलिस ने डॉ. बालाकार की शिकायत पर रवि, प्रशांत, राजू, शुभम व अन्य लोगों पर बलवा, मारपीट, गाली गलौज, तोडफ़ोड़ और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तत्संबंधी कार्रवाई भी करेगी।