शराब पीकर मीटिंग में पहुंचा पटवारी और तहसीलदार से भिड़ गया, हुआ निलंबित अब एफआईआर भी होगी
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में सभी पटवारियों को बुलाया गया था। बैठक में एक पटवारी शराब पीकर पहुंच गए। इतना ही नहीं बैठक में तहसीलदार से अभद्रता भी की। एसडीएम ने शराब पीकर मीटिंग करने वाले और अभद्रता करने वाले पटवारी को निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं एसडीएम ने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर पटवारी की एमएलसी कराकर कार्रवाई के लिए भी कहा है।
मऊगंज जिला के कलेक्ट्रेट का मामला
एसडीएम ने लिखा पुलिस थान प्रभारी को कार्रवाई का पत्र
रीवा। आपको बता दें कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय मऊगंज में लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के लिए पटवारियों को बुलाया गया था। इसमें शैलेन्द्र पाण्डेय पटवारी हल्का हाटा तहसील हनुमना भी उपस्थित हुए। श्री पाण्डेय मीटिंग में शराब पीकर कर्मचारियों से अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया। तहसीलदार सौरभ मरावी तहसील मऊगंज से भी अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया। जिस कारण से अनुविभागीय अधिकारी अनुमना के आदेश क्रमांक/ 171/आका/ 2024 हनुमना दिनांक 12 नवंबर 2024 के तहत शैलेन्द्र पाण्डेय पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही थाना प्रभारी मऊगंज को पत्र लिखकर एसडीएम हनुमना ने शैलेन्द्र पाण्डेय पटवारी हल्का हाटा तहसील हनुमना का एमएलसी करा कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का लेख भी किया है।