तानाशाही ताकतों के खिलाफ जनता वोट क्रांति करे : अजय खरे
चुनाव महज रस्म अदायगी नहीं, बदलाव भी लाए
रीवा । समता संपर्क अभियान के राष्ट्रीय संयोजक अजय खरे ने कहा है कि आगामी नवंबर में पांच राज्यों मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ तेलंगाना और मिजोरम में संपन्न होने जा रहे विधानसभा चुनावों के संबंध में पूरे देश के लोगों की नजर है। इसके नतीजे देश के लोकतंत्र के लिए भी काफी महत्वपूर्ण एवं निर्णायक साबित होंगे। चुनाव परिणाम न केवल इन राज्यों का भविष्य तय करेंगे बल्कि लोकसभा के चुनावों को लेकर भी भविष्य की राजनीति का संकेत देंगे। श्री खरे ने कहा कि वर्तमान दौर अघोषित आपातकाल का है। संवैधानिक संस्थाओं की घनघोर अवहेहना हो रही है। सड़क से संसद तक नागरिक आजादी पर हमले हो रहे हैं। आम आदमी की कहीं कोई सुनवाई नहीं है। जनता द्वारा चुनी हुई सरकारों को गिराकर जिस तरह देश को एक दल की तानाशाही की ओर ले जाया जा रहा है यह काफी खतरनाक बात है। चुनाव महज रस्म अदायगी ना रह जाए इसके लिए जनता को लोकतंत्र को बचाने काफी सजग होकर मतदान करना है। सन 1977 में देश में जिस तरह से आपातकाल का विरोध करते हुए तानाशाही ताकतों को वोट क्रांति के माध्यम से उखाड़ फेंका था , आज फिर से जनता को वर्तमान तानाशाही को हटाना होगा। जनता किसी भी तरह के भय प्रलोभन धर्म जाति आदि के प्रभाव से ऊपर उठकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करें यही अपील है।
नोट यह लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं।