फॉर्च्यूनर कार में मिली प्लास्टिक की बोरी, पुलिस ने खोली तो नोटों की गड्डियां देख होश उड़ गए
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस एक्टिव मोड में है। वारंटी की घर पकड़ कर रही है ।इसी दौरान सागर के कैंट एरिया में एक संदिग्ध फॉर्च्यूनर वाहन की जांच की गई तो पुलिस के होश उड़ गए। उसमें बंद बोरी में नोटों की इतनी गड्डियां मिली कि इन्हें गिरने के लिए मशीन लगाना पड़ा। 1करोड़ 40 लाख रुपए बरामद हुए । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सागर।16 सितंबर 23 के रात्रि में सघन काम्बिंग गश्त के निर्देश दिये गये थे, इसी दौरान थाना केंट में 01 फरार आरोपी 05 स्थाई एवं 12 गिरप्तारी वारंटियों को गिरप्तार किया गया। इसी दौरान डीएसपी ट्राफिक मयंक सिंह चौहान ने खेल परिसर के पास संदिग्ध रूप से खड़ी एक फार्च्यूनर क्रमांक एमपी 04 सीएस 5226 संदिग्ध रूप से पाया। वाहन को थाना कैंट लाया गया। तलाशी लेने पर वाहन में एक प्लास्टिक की बोरी मिली। उसमें 500-500 रूपये के नोटों के बंडल भरे पाये गये। गाड़ी में सवार दो व्यक्ति मिले । दोनों के समक्ष नोटों की गणना की गई। जिनकी गणना कुल एक करोड चालीस लाख रूपये थी। वाहन में सवार वाहन चालक रोशन सिंह लोधी पिता राधे लोधी उम्र 40 साल निवासी 17/30 सदर बाजार सागर तथा कब्जेदार ध्रुव प्रताप सिंह पिता भगवान सिंह बुंदेला उम्र 28 साल निवासी गुढा बुजुर्ग पोस्ट ककरूआ ललितपुर उ0प्र0 से पूछताछ की गई। उक्त रकम के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज तथा वाहन में उक्त रकम के स्रोत तथा स्वामी की जानकारी नहीं दे सके। लिहाजा गवाहान के समक्ष प्रकरण के 01/23 धारा 102 जाफौ का पंजीबद्ध कर उक्त रकम की जप्ती की गई । आयकर विभाग को सूचना दी गई । सूचना पर प्रकरण में असिस्टेंट डायरेक्टर इनकम टैक्स जबलपुर का विवेचक दल 18 सितंबर 23 को थाना केंट आकर जप्तशुदा रकम की विवेचना अपने हस्तगत किया तथा उक्त रकम के स्रोत स्वामी एवं वैधता की गहन जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी और अति0 पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने जिले में तथा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से सागर में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन तलाशी के निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिये गये है। ताकि किसी भी प्रकार के अवैध रकम मादक पदार्थ, अस्त्र शस्त्र का परिवहन जिले में न हो सके ।