आस्था से खिलवाड़: अराजक तत्वों ने हनुमान जी के सीने पर पैर रखकर खिंचवाई फोटो, थाना में हुई शिकायत
अराजक तत्वों ने धार्मिक आस्था को आहत करने का काम किया है। हनुमान जी की प्रतिमा पर पैर रख कर ना सिर्फ फोटो खिंचवाया है, बल्कि उक्त फोटो को सोशल मीडिया में वायरल भी कर रहे हैं। इसकी जानकारी होने पर सामजसेवियों ने गढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन मामला नईगढ़ी थाना क्षेत्र का होने के कारण शिकायत नईगढ़ी फार्वड कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
रीवा। बजरंग दल कार्यकर्ता महेन्द्र कुमार गुप्ता ने शिकायत करते हुये बताया है कि डेढ़ताल फेसबुक व वाट्सएप में एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें हनुमान ही की प्रतिमा को बांस के पेड़ के नीचे फेका गया है और उसमें कुछ व्यक्ति पैर रख कर फोटो खिंचवा रहे हैं। इतना ही नहीं उक्त फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। शिकायत में बताया गया है कि फोटो खिंचवाने वाले में सूरज साकेत एवं पन्नालाल साकेत का पुत्र है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।