पुलिस और प्रशासन ने पकड़े नगद 1 लाख, नहीं दे पाए हिसाब तो जप्त कर ली राशि
शनिवार की रात पुलिस और प्रशासन में जिउला मोड पर एक वाहन को रोक कर जांच की। वाहन में सवार व्यक्ति के पास तय सीमा से अधिक रुपए मिले। रूपयों की गिनती करने पर 1 लाख रुपए निकले। संबंधित व्यक्ति से रूपयों के बारे में जानकारी लेने पर वह उपयुक्त रसीद आदि नहीं दिखा पाए। नगद राशि को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए जप्त कर लिया गया।
रीवा। विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय ने नगद राशि लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया हुआ। 50000 रुपये तक ही नगद राशि वह भी रसीद आदि के साथ ही लेकर चल सकते हैं ।चुनाव का समय होने के कारण रुपए आदि वोटरों को लुभाने के लिए इधर-उधर किया जा सकता है। इसी पर पुलिस और प्रशासन की टीम दिन-रात नजर रख रही है। शनिवार की रात सिटी कोतवाली पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एन एच 30 रोड पर जिउला मोड़ के पास एक वाहन क्रमांक एमपी 19 सीबी 35 49 को रोककर वाहन की तलाशी ली। वाहन में जन्मेजय सिंह पिता रावेन्द्र सिंह सवार थे। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास 500- 500 रुपए के करीब 200 नोट मिले। यह कुल राशि 1 लाख नगद थी। इस राशि के संबंध में जब संबंधित व्यक्ति से रसीद आदि मांगी गई तो वह उपलब्ध नहीं करवा पाए। नगद राशि लेकर चलना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया और इस राशि को गवाह की उपस्थिति में जप्त कर लिया गया। जप्त राशि की पावती भी संबंधित व्यक्ति को उपलब्ध करा दी गई है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम अनुराग तिवारी मौजूद रहे।