रीवा के मंदिर और मस्जिद में अचानक पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम, मचा हड़कंप

राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के संयुक्त दल ने जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया गया। लाउड स्पीकर को निर्धारित डेसीमल तक बजाने की समझाइश दी गई ।

रीवा के मंदिर और मस्जिद में अचानक पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम, मचा हड़कंप

पीटीएस हनुमान मंदिर से एक लाउड स्पीकर हटाने को कहा गया
रीवा। प्रशासन के निर्देश पर राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के संयुक्त दल ने जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर वहाँ बजाए जाने वाले लाउड स्पीकर को निर्धारित डेसीमल तक ही बजाए जाने की समझाइश दी गई। कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर जवा तहसील के पटेहरा स्थित मदीना मस्जिद, हुसैनी मस्जिद, गुढ़ स्थित मदीना एवं सैयदाना मस्जिद, गुढ़ स्थित कष्टहरनाथ मंदिर, त्योंथर के मस्जिद तथा रीवा शहर के बोदाबाग के अब्दुल हाफिस व बाणसागर कॉलोनी के नूरानी  मस्जिद तथा पीटीएस स्थित हनुमान मंदिर का राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के दल ने संयुक्त भ्रमण किया। इन धार्मिक स्थलों बजाए जाने वाले लाउड स्पीकर का वॉल्यूम निर्धारित डेसीमल तक रखने की समझाइश दी गई। उन्होंने पीटीएस हनुमान मंदिर में दो लाउड स्पीकर में से एक लाउड स्पीकर को हटाने के भी निर्देश दिए। संयुक्त दल ने निर्देशों का कड़ाई से पालन किए जाने के लिए संबंधितों से अपेक्षा की।