कालेज चौराहा से मासूम बच्चे को किडनैप करने वाले दो किडनैपर को पुलिस ने पकड़ा, एक फरार

कॉलेज चौराहा से कुछ दिन पहले 6 माह के मासूम को आरोपियों ने किडनैप किया था। इन आरोपियों में से रीवा पुलिस ने जबलपुर में दबिश देकर दो को गिरफ्तार किया है। वही एक मौके से फरार हो गया है। पकड़े गए दो आरोपियों को रीवा पुलिस साथ में ले आई है। वहीं एक फरार हो गया है।

कालेज चौराहा से मासूम बच्चे को किडनैप करने वाले दो किडनैपर को पुलिस ने पकड़ा, एक फरार

रीवा से चोरी किया बच्चा, जबलपुर से युवती समेत दो संदेही पकड़ाए

कृषि उपज मंडी के पास िस्थत यात्री निवास में रूके थे दोनों

जबलपुर। रीवा के सिविल लाइन  थाना अंतर्गत कॉलेज चौराहा के पास से छह माह के मासूम बच्चे को चोरी करने के मामले में रीवा पुलिस ने गुरुवार को जबलपुर से दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। इनमें एक युवती भी शामिल है। दोनों को कृषि उपज मंडी के पास स्थित एक यात्री निवास से पकड़ा गया। वहीं उनका एक साथी भाग निकलने में कामयाब हो गया। दोनों को रीवा पुलिस अपने साथ रीवा ले गई है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। रीवा पुलिस ने दो संदेहियों के पकड़े जाने और पूछताछ करने की पुष्टी की है।

यह है मामला

राजस्थान में रहने वाले दंपत्ति रीवा के कॉलेज चौराहे के पास फुटपाथ पर रहता है। वे सिग्नल पर सामान बेचने का काम करते है। दंपती 6 मई की रात सड़क किनारे सो रहे थे। साथ में तीन साल का बड़ा बेटा और छह माह छोटा बच्चा भी था। रात दो से ढाई के बीच बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। बाइक को थोड़ा दूर रोका और मच्छरदानी हटाकर बच्चा उठा लिया। बच्चे ने रोना शुरू किया। माता-पिता की नींद खुली। वे जागे, तब तक आरोपी बाइक में बच्चे को लेकर वहां से भाग निकले। मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपियों पर अपहरण का प्रकरण दर्ज किया था। 

फुटेज में आए नजर, यात्री निवास में रूके

रीवा पुलिस ने जांच की, तो आरोपी जबलपुर की ओर भागते नजर आए। पुलिस उनकी मैपिंग करते हुए जबलपुर पहुंची। जहां पता चला कि संदेही दो युवक और एक युवती आईएसबीटी में उतरे है। विजय नगर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद जांच शुरू की गई, तो एक युवक और युवती कृषि उपज मंडी के पास एक यात्री निवास में मिले। विजय नगर पुलिस के सहयोग से टीम ने दोनों को पकड़ा और रीवा ले गई।

बच्चा बेचने का संदेह

रीवा पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों ने बच्चे को महाराष्ट्र में बेचा है। जिसके बाद रीवा पुलिस की एक टीम जबलपुर से ही महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई है।