चोरों के आगे पुलिस पस्त, मंदिर तक नहीं छोड़े चुरा ले गए भगवान की आंख

रीवा में अपराध कैसा भी हो बेलगाम हो गया है। पुलिस सम्हाल नहीं पा रही है। हत्या, दुष्कर्म, गोलीबारी और चोरी रिकार्ड तोड़ रहे हैं। हर दिन वारदात हो रही है। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि मंदिरों केा भी नहीं छोड़ रहे। भगवान के घर पर ही सेंध लगा दी। भगवान के बर्तन और आंख तक चुरा ले गए। पुलिस खाली हाथ है।

चोरों के आगे पुलिस पस्त, मंदिर तक नहीं छोड़े चुरा ले गए भगवान की आंख

प्राचीन मंदिर में बदमाशों ने की चोरी
रीवा । सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत उपरहटी में प्राचीन प्रधान टोला मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने मंदिर से पीतल की मूर्ति जिसमें लड्डू गोपाल, राधा रानी की मूर्ति और बर्तन व घंटी चोरी हो गई। मंदिर की पुजारी देवेंद्र कुमार मालवीय ने बताया कि 6 अगस्त की शाम को वो पूजा कर मंदिर को गेट बंदर कर घर चले गए थे। सुबह जब स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे तो मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ था। जिसके बाद फोन से उनको जानकारी दी गई। जब वो पहुंचे तो देखे की मंदिर के अंदर से पीतल की प्रतिमा, चांदी की आंख बर्तन सहित जरूरी सामग्रियां गायब हैं। उनके द्वारा घटना की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
मंदिर में महिला के गले से चोरी हुआ मंगलसूत्र
देवतालाब मंदिर में कांड पर कांड हो रहे हैं। पहले करंट फैला अब चोरों ने परेशान किया। भक्त के गले से मंगलसूत्र ही पार कर दिया। सोमवार के दिन मंदिर परिसर में भगवान शिव का दर्शन करने भक्तों की लंबी कतार लगी हुई थी। महिला भी दर्शन करने के लिए कतार में थी, इसी बीच उसके गले से बदमाशों ने मंगलसूत्र पार कर दिया। घटना की शिकायत महिला ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों से की लेकिन चोरों का पता पुलिस नहीं लगा सकी। इसके बाद पीडि़ता ने मामले की शिकायत लौर थाना पुलिस से की है। विदित हो कि पिछले सोमवार को बिजली का करंट फैलने से आधा सैकड़ा श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए थे, हालांकि गनीमत रही कि कुछ बहादुर लोगों के चलते बड़ा हादसा टल गया और जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद पांचवे सोमवार को पुलिस बल भी मंदिर परिसर में बढ़ाया गया था, इसके बावजूद चोर उचक्कों पर पुलिस की नजर नहीं पड़ रही और बेखौफ होकर बदमाश घटना को अंजाम देकर चंपत हो जाते हंै।