पुलिस ने कार से पकड़ी 90 हजार की कफ सिरप, दो तस्कर भी धराए
कार से नशीली कफ सिरप की तस्करी हो रही थी। पुलिस ने घेरा बंदी कर कार में लोड 90 हजार की नशीली कफ सिरप जब्त की है। कफ सिरप की तस्करी करने वाले दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रीवा। मऊगंज एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार क्रमांक एमपी 17 जेडडी 2230 में नशीली सिरप की खेप भक्तिनिया की तरफ से लाई जा रही है। सूचना मिलते ही लौर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी को कार्रवाई के लिये निर्देश दिया गया। टीम ने भोलरा तिवरिगवां तिराहा के पास नाकाबंदी किया। इस दौरान उक्त कार सामने से आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कार से बोरी में भरे नशीली सिरप के 10 कार्टून मिले। जिसमें 12 सौ शीशी नशीली सिरप थी। ऐसे में पुलिस ने कार सवार सतेन्द्र दुबे पुत्र संतोष कुमार दुबे निवासी बेलौहन टोला एवं जीतेस गुप्ता पुत्र रामनरेश गुप्ता निवासी नेहरु नगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को पकड़ कर थाना ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। शुक्रवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
शहर में करना था सप्लाई
पुलिस की पूछताछ मे ंसामने आया है कि तस्कर नशे की खेप को रीवा शहर में सप्लाई करने वाले थे पुलिस के सामने कई नाम सामने आये हैं, जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है। ज्ञात हो कि शहर के हर कोने में नशीली सिरप की बिक्री जोरो से हो रही है। जिसके चलते आये दिन हजारों शीशी सिरप रीवा पहुंच रही है।
आचार संहिता समाप्त होते ही हुये सक्रिय
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता प्रभावी थी। जिले में चारों तरफ नाके बनाये गये थे। ऐसे में तस्कर निष्क्रिय हो गये थे। नशीली सिरप की आवक कम हो गई थी। लेकिन आचार संहिता समाप्त होते ही तस्कर फिर से सक्रिय हो गये हैं और नशे के कारोबार में जुट गये हैं।