पुलिस ने पकड़ा 10 लाख का गांजा, दो आरोपी भी पकड़ाए
छत्तीसगढ़ से लाकर शहर में गांजा खपाने की कोशिश में लगे तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया गांजा 54 किलो निकला। कीमत करीब 10 लाख का आंकी जा रही है।
बैढऩ। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया है। बैढऩ अंतर्गत माडा पुलिस को गश्त के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। माडा पुलिस अंतर्गत बंधौरा चौकी ने 53 किलो 800 ग्राम गांजा पकड़ा है। इसकी कीमत करीब 10 लाख 76 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सितूल खुर्द थाना माडा का एक गुप्ता परिवार गांजा की तस्करी और अवैध बिक्री करते हैं। छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर अपने पुस्तैनी मकान में रखे हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने करीब 3 बजे ग्राम सितूल खुर्द संदेही संदीप गुप्ता व प्रदीप शाह के पुस्तैनी घर पर दबिश दी। घर के बाहर से संदीप गुप्ता पुलिस की गाड़ी देखकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने प्रदीप शाह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सितूल खुर्द के घर की तलाशी ली। घर के अंदर कमरे में आशीष कुमार शाह मिला। उसी कमरे में दो बोरियों में गांजा बरामद किया गया। घर में दो बोरियों में जब्त किया गया गांजा का वजन 53 किलो 800 ग्राम निकाला। इसकी कीमत करीब 10 लाख आंकी गई। इस मामले में सरस्वती शाह पति प्रदीप शाह 32 वर्ष निवासी ग्राम सितलखुर्द थाना माड़ा जिला सिंगरौली व आरोपी आशीष कुमार शाह पिता गणेश प्रसाद शाह 27 वर्ष निवासी ग्राम सितलखुर्द थाना माड़ा जिला सिंगरौली संदीप गुप्ता व प्रदीप शाह, प्रियांशु गुप्ता निवासी ग्राम आरा अम्बिकापुर के विरुद्ध अपराध क्र. 678 / 2023 धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन आरोपी फरार हैं। इनकी तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि गांजा छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से लाया गया था। पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी ने बताया कि उक्त कार्रवाई में शामिल टीम के सदस्यों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्रवाई में उप निरी संदीप नामदेव उप निरीक्षक शीतला यादव, सउनि विजय अग्निहोत्री हरिनाथ प्रआर हेमराज पटेल, दयाशंकर शर्मा, आर मनीष पाण्डेय, पुष्कर पोरवाल, की अहम भूमिका रही।