ड्रोन कैमरा चोरी करने वाले को पुलिस ने डिब्रगढ़ असम से पकड़ा
मैरिज गार्डन का कमरा तोड़कर काउंटर से चोर ने ड्रोन कैमरा और डीएसएलआर पार कर दिया था। पुलिस ने ड्रोन कैमरा चोरी करने वाले आरोपी को असम के डिब्रूगढ़ से गिरफ्तार किया है।
बिछिया थाना अंतर्गत श्रीयुत मैरिज गार्डन में हुई थी चोरी
रीवा। 25-26 मार्च 2024 की दरम्यानी रात को वार्ड क्रमांक 43 हनुमान नगर थाना बिछिया रीवा निवासी रिपुदमन पाण्डेय पिता सुरेन्द्र पाण्डेय के विवाह घर श्रीयुत मैरिज गार्डन में चोरी हुई थी। चोर ने मैरिज गार्डन के अंदर बने कमरे का ताला तोड़कर काउंटर के ऊपर रखा ड्रोन कैमरा और डीएसएलआर मैरा व अन्य उपकरण चुरा कर चंपत हो गया था। इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए थी। अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने अपराध क्रमांक 126/24 के तहत धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। मामले की विवेचना के दौरान घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और सायबर सेल से मिली कॉल डिटेल से चोर की लोकेशन ट्रेस हुई। चोर की लोकेशन डिब्रगढ़ असम में मिली। चोर को पकडऩे एक टीम रीवा से असम भेजी गई। अजय वर्मा पिता वकील वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी ढकौली पुलिस चौकी सूती मिल चौराहा जिला बाराबंकी उप्र को पुलिस ने मौके से धरदबोचा और उसे पूछताछ के बाद निशानदेही पर पटना बिहार लेकर पहुंची। जहां से चोरी गया ड्रोन कैमरा और अन्य चीजें बरामद की गईं। पुलिस ने अजय वर्मा को पकड़ कर रीवा ले आई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बिछिया भूमेश्वरी चौहान, सायबर सेल रीवा निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह पटेल, सउनि राकेश कुमार, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, देवराज सिंह सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही।