दहशतगर्द बदमाश को पुलिस ने दबोचा, हथियार ही हथियार हुए बरामद
गढ़ पुलिस हथियार के जखीरे के साथ एक कुख्यात बदमाश को गुरुवार को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पूर्व में गढ़ थाना में मारपीट सहित पांच से अधिक आपराधिक मामले पंजीबद्ध है। आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में दहशत का पर्याय बना हुआ था, जिसे मुखबिर सूचना के बाद पुलिस ने धर दबोचा।
गुढ़ पुलिस ने की कार्रवाई, पांच से अधिक प्रकरण थे दर्ज
रीवा। घटना के संबंध में गढ़ पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक ईद उल फितर के दिन डियूटी के दौरान सूचना मिली की ग्राम गंगतीरा का रामबहोर साकेत हांथ में बड़ा चाकू व कमर में पैन्ट की बेल्ट में एक देशी कट्टा दबा कर गांव के लोगों को डरा धमका कर दहशत फैला रहा है। बताया गया कि आये दिन वह लोगों को हथियार दिखा कर डराया धमकाता थाी, आरोपी ने अपने घर पर कई प्रकार के छोटे बडे हथियार रखे हुए थे। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस की टीम आरोपी के घर के बाहर पहुंची तो देखा कि वह हाथ में बहुत चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था। पुलिस ने चारों तरफ से उसे घेराबन्दी कर पकड़ा। इसी दौरान उसकी तलाशी लेनवे पर कमर की बेल्ट में लोडेड एक देशी कट्टा व जेब में एक जिन्दा राउण्ड रखे मिला। आरोपी ने पुलिस पूछताछ पर उसके घर से एक चाकू, एक बल्लम, दो हथियारनुमा डंडे बरामद कर आमर्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपी रामबहोर साकेत पिता रघुवीर साकेत 42 वर्ष निवासी को न्यायालय में पेश कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।
न्यायालय ने जारी किया था वारंट
गढ़ थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि पकड़े गए कुख्यात आरोपी के खिलाफ थाना गढ़ में पांच आपराधिक प्रकरण दर्ज थे। इसके साथ न्यायालय ने गिरप्तारी वारंट भी जारी किया था। आरोपी के कब्जे से हथियारों का जखीरा मिला है, जिसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।
-----------------
4 देशी पिस्टल व कारतूस के साथ एक आरोपी सहित बाल अपचारी पकड़ाया
विश्वविद्यालय पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल व कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस ने निरालानगर पीएम आवास के पीछे बगीचा में दबिश दी जहां आरोपी पकड़े गए। आरोपी पिस्टल से फायर किए थे, जिसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर की जहां पुलिस को देखकर भाग रहे दो लोग पकड़े गए। पकड़े गए आरोपियों की तलाशी पर उनके कब्जे से कुल 4 नग देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने मामले में आर्मस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी शिवा उर्फ नितिन साकेत पिता प्रीतमलाल साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी निरालानगर बसोर बस्ती थाना विश्वविद्यालय को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है, वहीं बाल अपचारी बालक किशोर न्यायालय में पेश किया गया है।