संकल्प नशा मुक्ति मामला: पुलिस ने दी दबिश, सैंपल कलेक्ट किए, पांच के खिलाफ नामजद मामला दर्ज
संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में एक पीड़ित को प्रताड़ित करने और अप्राकृतिक कृत्य किए जाने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में दबिश दी गई। एफएसएल टीम ने सैंपल कलेक्ट किया। जिसे जांच के लिए सागर भेजा जाएगा। वहीं इस मामले में पांच के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है।
रीवा। ज्ञात हो कि जनता कॉलेज के पास संचालित संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में पिछले 2 सालों से इलाज करा रहे मुकेश मिश्रा की हालत नाजुक हो गई है। उन्हें इतना प्रताड़ित किया गया और अप्राकृतिक कृत किया गया है कि उनकी आंत तक फट गई है। गैस लाइटर उनके गुप्तांग में डाल दिया गया था। जिससे उनकी यह हालत बनी। वह फिलहाल संजय गांधी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहे हैं। परिवार वालों को बिना सूचना दिए उनका ऑपरेशन भी संकल्प नशा मुक्ति केंद्र के संचालक ने करा दिया था। उनकी हालत की जानकारी लगने के बाद परिजनों ने एसपी से गुहार लगाई। इसी के बाद पुलिस एक्टिव हुई और जांच करने नशा मुक्ति केंद्र पहुंच गई। पुलिस के साथ एफएसएल की टीम भी थी। टीम ने भी मौके पर पहुंचकर कई नमूने कलेक्ट किए हैं। उन्हें जांच के लिए सागर भेजा जाएगा। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने संकल्प नशा मुक्ति केंद्र के संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है इनमें प्रमुख रूप से केंद्र के कर्मचारी बालेंद्र द्विवेदी ,शिवम सिंह परिहार, कैलाश तिवारी, शिवाकांत अवस्थी के अलावा संचालक रिवेन्द्र अवस्थी का नाम शामिल है। पुलिस ने उनके खिलाफ विश्वविद्यालय थाना में धारा 294 323 506 326 ए 377 एवं 34 का अपराध पंजीबद्ध किया है।