बार्डर पर पुलिस ने पकड़ी थी नशीली सिरप, चकमा देकर भाग गया था आरोपी, वाराणसी से पकड़ कर लाई पुलिस
हनुमना पुलिस ने अवैध नशीली कफ सिरफ की तस्करी करने वाले तस्कर को वाराणसी से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत अलग-अलीग प्रकरणों में दो मामले पंजीबद्ध थे। वह पिछले 05 माह से फरार था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को वाराणसी उ.प्र. से गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय एन.डी.पी.एस. कोर्ट रीवा में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।
हनुमना बार्ड पर चेकिंग के दौरान गाड़ी छोड़कर भाग गया था
रीवा। जानकारी के मुताबिक पहली घटना 27 अक्टूबर 2023 को सामने आई थी। स्कार्पियो क्रमांक एम.पी.65 टी 0224 से मिर्जापुर बनारस से अवैध नशीली कफ सिरप की खेप हनुमना बॉर्डर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी। आरोपी वाहन छोड़कर मौके से भाग गया था वहीं स्कार्पियों की तलाशी पर पुलिस ने 710 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप जब्त की थी। हनुमना पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी सुरेश सिंह पिता केसरी सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी तेलिया बाग थाना चेतगंज के ख्लिााफ प्रकरण पंजीबद्ध किया था। इसी के साथ दूसरा मामला 31 अक्टूबर को आया। सिल्वर रंग की मार्शल वाहन क्रमांक एम.पी.53 डी 0890 से आरोपी मिर्जापुर-बनारस की तरफ से अवैध नशीली कफ सिरप की खेप मऊगंज के हनुमना बॉर्डर में बेचने पहुंचा लेकिन पुलिस की घेराबंदी के बाद मार्र्शल छोड़कर आरोपी भाग निकला। मार्शल से पुलिस ने कुल 350 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप पुलिस ने जब्त की थी। उक्त दोनों प्रकरणों में पुलिस आरोपी की तलाश सरगर्मी से कर रही थी, जिसके बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी सुरेश सिंह पिता केसरी सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी तेलिया बाग थाना चेतगंज जिला वाराणसी को वाराणसी उ.प्र. से गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
40 शीशी नशीली कफ सिरप के साथ एक पकड़ाया
हनुमना पुलिस ने 40 शीशी नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी सफेद रंग के झोला में अवैध नशीली कफ सिरप की खेप उत्तर प्रदेश तरफ से लेकर हनुमना कस्बा में बिक्री करने के उद्देश्य से अपने मेडिकल स्टोर पर लेकर जाने वाला था। पुलिस ने सीधी तिराहा पुरानी नगर पालिका के सामने घेराबन्दी कर आरोपी शिवकान्त शुक्ला पिता रामेश्वर प्रसाद शुक्ला उम्र 37 साल निवासी वार्ड क्र.12 कस्बा हनुमना थाना हनुमना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।