पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, बंद कमरे में भरी भी इतनी शराब की देखकर उड़ गए होश

मैहर पुलिस ने अवैध शराब का बड़ा भांडाफोड़ किया है। एक घर के कमरे में अवैध शराब भरी पड़ी थी। जब पुलिस ने छापामार कार्रवाई की तो अंदर के हालात देखकर पुलिस के होश उड़ गए। पूरा कमरा शराब से भरा पड़ा था। पुलिस ने 4 लाख 44 हजार रुपए की 74 पेटी शराब जब्त की। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, बंद कमरे में भरी भी इतनी शराब की देखकर उड़ गए होश
file photo

74 पेटी अवैध शराब के साथ  तस्कर गिरफ्तार
सतना। पुलिस को सूचना मिली कि हरनामपुर में एक घर में अवैध शराब का भंडारण किया गया है। इसे बेचने के लिए रखा गया है। सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई। जिस पर थानां स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर मोके पर पहुंचे तो आशीष चौरसिया के पान बरेज के बने घर के पास एक व्यक्ति मिला। जिससे पूछा गया तो अपना नाम अफसर खान बताया। उसको लेकर बन्द कमरा खुलवाया गया। कमरे के अंदर 74 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब  कुल 666 लीटर कीमती 4 लाख 44 हजार  रुपये भरी कब्जे में रखी पाई। अवैध शराब के भंडारण के संबंध में पूछताछ की गई तो आशीष चौरसिया और गोलू सेगर के साथ शराब बेचने का काम मिलकर करना बताया। तीनों आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम तहत दंडनीय पाए जाने से जप्त माल सील बंद किया गया। आरोपी अफसर खान को मौके से गिरफ्तार किया । जाकर कोतवाली मैंहर में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया विवेचना दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में फरार आरोपी आशीष चौरसिया व गोलू सेंगर की तलाश हेतु अलग-अलग संभावित स्थानों पर टीम रवाना की गई जिस पर आरोपी गोलू सेगर को रामपुर बघेलान जिला सतना से गिरफ्तार किया गया व आरोपी द्वारा जप्त शुदा माल को देना स्वीकार किया एवं फरार आरोपी आशीष चौरसिया की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है
ये आरोपी गिरफ्तार : 

अफसर खान पिता मो शहीद खान उम्र 32 वर्ष निवासी कटरा बाजार मैहर  गोलू सेंगर ऊर्फ बीर सिंह पिता गजेन्द्रत सिंह उम 30 वर्ष निवासी अजीतमल थाना अजीतमल जिला औरेया उप्र हाल रामपुर बघेलान  को गिरफ्तार किया गया जबकि  आशीष चौरसिया पिता दुलीचंद चौरसिया उम्र 30 वर्ष अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है ।