कबाड़ी मोहल्ला में पुलिस की दबिश, 175 शीशी कफ सिरफ पकड़ाई

सिविल लाइन पुलिस ने कबाड़ी मोहल्ला में दबिश दी। एक महिला के पास से जांच के दौरान 175 शीशी नशीली कफ सिरफ बरामद की गई। पुलिस ने रशीली कफ सिरफ जब्त कर ली है। महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

कबाड़ी मोहल्ला में पुलिस की दबिश, 175 शीशी कफ सिरफ पकड़ाई

नशीली कफ सिरफ के साथ एक महिला भी पकड़ी गई
Rewa। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला बोरी में छिपाकर अवैध नशीली कफ सिरप की बिक्री कर रही है। इसके बाद पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। उप निरीक्षक मिथलेश यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई के लिए कबाड़ी मोहल्ला भेजा गया। पुलिस ने कबाड़ी मोहल्ले की घेराबंदी कर महिला तस्कर को मौके से धर दबोचा। बोरी की तलाशी ली गई तो 175 शीशी नशीली कफ सिरप पुलिस को बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 29750 रुपए बताई गई है। आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
लंबे समय से चल रहा अवैध कारोबार
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कबाड़ी मोहल्ले में अवैध नशा का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। पुलिस ने सोमवार शाम कार्रवाई में आरोपी महिला आशा केवट पति कमलेश केवट 32 वर्ष को गिरफ्तार किया है। सूत्र बताते है कि कबाड़ी मोहल्ले में जगह-जगह अवैध नशीली कफ सिरप के साथ गांज की बिक्री की जा रही है, जिस पर अब भी पूरी तरह से लगाम नहीं लग सका है। जब कभी पुलिस सख्ती से कार्रवाई करती है तो कारोबार थोड़ा धीमा हो जाता है, वहीं कुछ समय गुजरने के बाद फिर से अवैध कारोबार शुरू हो जाता है, पुलिस के लिए यहां से नशा कारोबार को हटाना किसी चुनौती से कम नहीं है।
इन्हें सुधारने के लिए पुलिस ने किया था नवाचार
हद तो यह है कि कबाड़ी मोहल्ला में छोटे से लेकर बड़े तक अवैध कार्यों में लिप्त रहते हैं। सिविल लाइन पुलिस ने यहां के बच्चों को अच्छी तालीम देने के लिए समाजसेवियों की मदद से पढ़ाने की भी व्यवस्था कराई थी। बच्चों की कक्षाएं भी संचालित करा रहा था। इसके बाद भी यहां की आबोहवा नहीं बदली। अवैध कारोबार से यहां के लोग बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं।