शिव ट्रेडर्स में पुलिस ने मारी रेड, नकली सिगेट की बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी

रीवा नकली उत्पादों की बड़ी मंडी बन कर सामने आ रहा है। यहां बड़ी और नामी कंपनियों के डुप्लीकेट उत्पाद बेचे जा रहे हैं। कुछ दिन पहले पुलिस ने कंपनी के अधिकारियेंा के साथ मिलकर ऐसियन पेंट की बड़ी खेप पकड़ी थी। इस मर्तबा गोल्ड फ्लैक कंपनी की सिगरेट की बड़ी खेप पकड़ी गई है। अमहिया पुलिस ने करीब 290 पैकेट नकली सिरगेट जब्त किए हैं। दुकान संचालक के खिलाफ कापी राइट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

शिव ट्रेडर्स में पुलिस ने मारी रेड, नकली सिगेट की बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी

दुकान संचालक के खिलाफ दर्ज हुआ कॉपीराईट एक्ट का मामला
रीवा। आईटीसी कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर अमहिया पुलिस ने गल्ला मंडी में स्थित शिव ट्रेडर्स दुकान में दबिश देकर भारी मात्रा में नकली सिगरेट जब्त की है। बताया जा रहा है कि सतना से नकली सिगरेट की खेप रीवा आ रही थी। सीएसपी नवीन तिवारी  के नेतृत्व में अमहिया पुलिस ने बीती रात शिव ट्रेडर्स की दुकान पर छापेमारी की। कार्रवाई में पुलिस ने 290 पैकट नकली सिगरेट मिली जिसकी अनुमानित कीमत 40 हजार रुपए बताई जा रही है।


इस तरह सामने आया मामला
अमहिया थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आईटीसी कंपनी के मैनेजर आशुतोष द्विवेदी ने शिकायत की थी कि गल्ला मंडी स्थित शिव ट्रेडर्स के संचालक तरुण लालवानी निवासी पाण्डेन टोला नकली सिगरेट खरीदकर उसे सस्ते दाम पर बेच रहा है, जिससे कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने गल्ला मंडी शिवट्रेडर्स में पहुंचकर रेड कार्रवाई की। जहां  नकली गोल्ड फ्लैक जब्त कर दो आरोपियों के खिलाफ धारा 420 एवं कॉपी राइट अधिनियम 1957 के तहत कार्रवाई की गई है।