पुलिस ने आधी रात को मारी रेड, 25 लाख की cough syrup पकड़ाई, महिला भी पकड़ में आई

पुलिस ने आधी रात को बड़ी कार्रवाई का अंजाम दिया। कंटेनर में भरकर रीवा पहुंची cough syrup को पकडऩे के लिए तीन टीमों ने दो जगहों पर दबिश दी। 7 तस्करों को गिरफ्तार किया। मौके से 25 लाख की cough syrup जब्त की। इसमें महिला को भी आरोपी बनाया गया है। सभी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। तस्करी में लगे कंटेनर, ट्रैक्टर और बोलेरो को भी जब्त किया गया है।

पुलिस ने आधी रात को मारी रेड, 25 लाख की cough syrup पकड़ाई, महिला भी पकड़ में आई

7 आरोपी गिरफ्तार, NDPS Act के तहत दर्ज किया गया मामला

रीवा। ADG केपी वेंकाटेश्वर राव के पास बड़ी मात्रा में कफ सिरप के तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही ADG ने जाल बिछाया। टीम बनाई और तस्करों को पकडऩे के लिए मैदान में उतार दिया। आधी रात को ही मिली Location पर टीम को भेजा गया। मनगवां अंतर्गत दो जगहों पर टीम ने दबिश दी। पुलिस ने बताए लोकेशन पर दबिश दी तो कुईयां नहर के पास कंटेनर क्रमांक एमएच 04 केयू 4250 खड़ा मिला। पुलिस ने कंटेनर को चारों तरफ से घेर लिया। दबिश दी तो मौके पर पुलिस को container के अंदर 64 पेटी नशीली सिरप मिली। उसे जब्त कर लिया गया। पास ही एक ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 17 बीबी 5828 व बोलेरो क्रमांक एमपी 65 बीबी 0310 भी मिला। इन वाहनों से cough syrup का परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने इन दोनों वाहनों को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस की घेराबंदी कर 6 तस्करों को धर दबोचा। उनके निशानदेही पर तमरा गांव निवासी संजू उर्फ संतोष सिंह के घर पर भी रेड मारी गई। घर की तलाश में 32 पेटी नशीली सिरप मिली। कुल 96 पेटी नशीली सिरप जब्त की गई। इसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है।
यह हुए इस अवैध कारोबार में गिरफ्तार
पुलिस ने कुईयां नहर के पास से रावेन्द्र उर्फ रवि पटेल पुत्र तुलसीदार पटेल 28 वर्ष, आदित्य पटेल पुत्र मोतीलाल पटेल 27 वर्ष, हर्षलाल पटेल पुत्र मोतीलाल पटेल 25 वर्ष तीनों निवासी कुईयां कला मनगवां, देवीदास कोटरे पुत्र राजाराम 34 वर्ष निवासी अंजूर भिवड़ी थाना ठाणे महाराष्ट्र, प्रफुल्लल कुमार पटेल पुत्र अवधेश प्रसाद पटेल 28 वर्ष निवासी कुईयां खुर्द, सतीष सोंधिया पुत्र रामाधार सोंधिया 36 वर्ष निवासी तमहा थाना मनगवां को गिरफ्तार किया। वहीं तमहा निवासी संजू सिंह के घर में दबिश देकर कारोबार में शामिल उसकी पत्नी प्रिया सिंह 36 वर्ष को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
इस तरह चलता था पूरा खेल
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ भी शुरू कर दी। पूछताछ में कई अहम राज खुले। आरोपियों ने बताया कि वह प्रयागराज से नशीली कफ सिरप कंटेनर में भर कर लाए थे। मनगवां में लाने के बाद इन्हें अलग अलग जगहों पर भेजना था। छोटे छोटे कारोबारियों तक यह सारा माल कुछ ही दिन में खप जाता। पुलिस की पूछताछ में कई तस्करों के नाम सामने आए हैं। पुलिस अब उनकी भी धरपकड़ करेगी।


तस्करों को पकडऩे ऐसी थी पुलिस की योजना
मुखबिर की सूचना के बाद ADG केपी वेंकाटेश्वर राव ने पुलिस की तीन टीमों का गठन किया। पहली टीम में कोतवाली थाना प्रभारी रूपलाल उइके, दूसरी में मनगवां थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके एवं तीसरी में cyber cell प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र पटेल व उनकी टीम को शामिल किया गया। पहली व दूसरी टीम ने कुईयां नहर के पास दबिश देकर कंटेनर में लोड सिरप समेत 6 तस्करों को गिरफ्तार किया। जबकि तीसरी टीम ने तमहा निवासी तस्कर संजू सिंह के घर से नशीली सिरप को जब्त करते हुये उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया। उक्त कार्रवाई का नेतृत्व सिरमौर SDOP उमेश प्रजापति कर रहे थे। इसके अलावा टीम में एसआई मृगेन्द्र सिंह, कन्हैया सिंह बघेल, शरद सिंह, शिवाजीत मिश्रा, अरुण चौबे, केपी सिंह, रामदरश पटेल, आशीष सिंह, विनोद तिवारी, कैलाश पटैल, जीतेन्द्र सेन, पीयूष मिश्रा, मनानेछ शर्मा, मुहिउद्दीन खान शामिल थे।