ग्राहक बन बन कर कबाड़ी मोहल्ले पहुंची पुलिस फिर खुला बड़े नशीले कारोबार का राज, पुलिस ने दो महिलाओं को पकड़ा
सिविल लाइन पुलिस ने शनिवार को कबाड़ी मोहल्ला में बड़ी कार्रवाई की। कबाड़ी मोहल्ला में पुलिस ग्राहक बन कर पहुंची। उन्होंने ग्राहक बन कर नशीली कफ सिरप खरीदी। तब अवैध कारोबार का भांडा फूटा। इशरा मिलते ही रेड मार कर दो महिलाओं को मौके से पकड़ा गया। इनके पास से काफी मात्रा में नशीली कफ सिरप जब्त किया गया। पुलिसने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
महिलाओं के पास से 85 शीशी नशीली सिरप जब्त की गई
रीवा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद सीएसपी नवीन तिवारी ने सिविल लाइन पुलिस व महिला थाना पुलिस की टीम बनाकर कबाड़ी मोहल्ले में रेड मारी। जहां अवैध नशीली कफ सिरप पकड़ी गई। ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस नशीली कफ सिरप बेच रही दो महिलाओं के पास पहुंची थी, इसके बाद पीछे से आए भारी पुलिस बल ने उन्हें घेर लिया। पुलिस को देख महिलाओं ने भागने का प्रयास किया लेकिन वो असफल रहीं। आरोपियों के कब्जे से 85 शीशी नशीली कफ सिरप पुलिस ने जब्त की है।
महिलाएं बेच रहीं नशीली सामग्री
कबाड़ी मोहल्ले में नशे का अवैध कारोबार महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि कबाड़ी मोहल्ला रीवा मे दो महिला नशीली कफ सिरप बेच रही हंै, जिस पर तत्काल टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई तो दोनों महिलाओं ने पुलिस की टीम को देखकर भागने का प्रयास किया जिन्हें घेराबंदी कर महिला पुलिस की मदद से पकड़ा गया। पुलिस ने माला लोनिया पत्नी अमर लोनिया 32 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला के कब्जे से 60 शीशी व खुशबू सिंह चौहान पत्नी कुदंन सिंह 27 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला के कब्जे से 25 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त की है। पुलिस ने करीब 15 हजार रुपए की कुल 85 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त की है।