डबल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, जानिए किस वजह से और किसने की थी हत्या

वृद्ध दम्पत्ति की हत्या करने वाले आरोपियों की पुलिस ने धरदबोचा। डबल मर्डर का खुलासा कर दिया है। हत्या करने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने धरदबोचा है। आरोपी घर में चोरी के इरादे से घुसे थे। सिर्फ 600 रुपए के लिए आरोपियों ने बुजुर्ग दम्पत्ति की हत्या कर फरार हो गए थे।

डबल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, जानिए किस वजह से और किसने की थी हत्या

मऊगंज  जिला के ग्राम निबिहा में 6 दिन पहले हुई थी हत्या
चांदी के जेवरात और 600 रुपयों के लिए की थी हत्या
रीवा। मऊगंज जिले के जंगल के पास दो कमरों में रह रहे वृद्ध दंपत्ति की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया था।  विदित हो कि 6 दिन पूर्व बुजुर्ग दंपति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था। पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न सिर्फ हत्या जैसे संगीन अपराध का खुलासा किया, बल्कि आरोपियों द्वारा की गई हत्या की हैरान कर देने वाली वजह भी बताई है। पुलिस के माने तो आरोपियों ने चोरी करने के इरादे से घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति को मौत के घाट उतार दिया था। हैरानी की बात तो यह है कि आरोपियों ने दंपति को महज चांदी के चंद जेवरात और 600 रुपयों के लिए हत्या कर दी थी, पुलिस घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश की जहां से उन्हे जेल भेजा गया है। मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने बताया कि मऊगंज के ग्राम निबिहा के पास स्थित अहरी में  26 दिसंबर को गांव के ही बुजुर्ग दंपति मंगल यादव और उसकी पत्नी तरसी यादव की घर के भीतर लाश मिली थी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर आरोपियों की पताशाजी के लिए टीम गठित की गई थी, जिसके द्वारा संदेहियो की धड़पकड़ कर जब पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग दंपति की हत्या आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के इरादे से की थी।  बताया गया कि आरोपी जब दंपति के घर चोरी करने घुसे तो उनकी नींद खुल गई, इसके बाद आरोपियों ने पहले बुजुर्ग मंगल यादव का गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया, इसके बाद उसकी पत्नी तेरसी यादव के ऊपर हंसिए से हमला कर उसकी जान ले ली।
ये आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या में शामिल आरोपी श्रीनिवास पाल उर्फ ददोली पिता रामगोपाल पाल उम्र 46 साल निवासी भाटी जंगल कलरान टोला थाना मऊगंज व साकिर अहमद उर्फ छोटे खान पिता समशेर बक्श उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम उमरी थाना मऊगंज को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया चांदी का जेवरात और 600 रुपए की नकदी भी जब्त की है।