पत्थर से सिर कुचल कर की गई हत्या का पुलिस ने खोला राज, 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब अपराधी तक पहुंची पुलिस

ट्रांसपोर्ट नगर में सिर कुचली मिली लाश की गुत्थी आखिर कार पुलिस ने सुलझा ली। पुलिस ने हत्या के मामले को सुलझाने के लिए बारीकी से जांच की। 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तब जाकर आरोपी के गिरेबां तक पुलिस पहुंच पाई। हत्यारे को पकडऩे के बाद पुलिस ने मामले का बुधवार को खुलासा कर दिया है।

पत्थर से सिर कुचल कर की गई हत्या का पुलिस ने खोला राज, 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब अपराधी तक पहुंची पुलिस

सिर्फ 1400 रुपए की खारित आरोपी ने की थी हत्या
रीवा। शहर में बीते दिवस पत्थर से कुचल-कुचलकर की गई युवक की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। आरोपी ने महज 14 सौ रुपए की खातिर नृशंस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी ने बीच सड़क हत्या करने के बाद मृतक की पहचान मिटाने उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया था। शहर के भीतर हुई इस घटना को बड़ी वारदात मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने अलग अलग टीमें गठित की जिसमें  सीएसपी रितु उपाध्याय के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे तकरीबन डेढ़ सौ से अधिक सीसीटीवी फुुटेज को खंगालते हुए आरोपी की ना सिर्फ  पहचान की बल्कि उसे गिरफ्तार कर पूरी वारदात का खुलासा कर दिया है। दरअसल मामले का खुलासा बुधवार को पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने किया है। एसपी के मुताबिक बीते दिवस शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में अरविंद कुमार पटेल नामक शख्स की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी। मामले की पतासाजी के दौरान हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि एक पेशेवर अपराधी निकला है। पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या के आरोप में खैरी नई बस्ती निवासी  कृष्णा उर्फ किस्सू साकेत को गिरफ्तार किया क्या है जिसने पूछताछ में हत्या की वारदात को अंजाम देना बताया है। पुलिस की माने तो आरोपी ने महज 14 सो रुपए के लिए युवक की हत्या की थी। जिसने बीच सड़क में युवक की पीट पीट कर हत्या करने के बाद उसकी पहचान छुपाने सर को पत्थरों से कुचल दिया था। फिलहाल इस पूरी वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।