नशीली सिरप पकडऩे पुलिस टीम ने गांव में दी दबिश, ग्रामीणों ने घेर कर पीटा, तीन पुलिसकर्मी हुए घायल
मऊगंज जिला के शाहपुर थाना की टीमनशीली कफ सिरप बिक्री की सूचना पर दबिश देने बरांव गांव पहुंची थी। टीम पर नशा कारोबारी सहित ग्रामीणों ने लाठी डंडा व पत्थरबाजी कर हमला कर दिया। घटना में एसआई बीसी विश्वास, आरक्षक वरुण वाडिबा सहित चार आरक्षक घायल हुए है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा डालने व हत्या के प्रयास सहित धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
रीवा। घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना क्षेत्र के बरांव गांव में अवैध नशा कारोबार की सूचना पर पुलिस टीम दबिश दी। इस दौरान नशा कारोबारी सहित ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और लाठी डंडा व धारदार हथियार से हमला करते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी । घटना के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने भागकर तो कुछ नें छिपकर अपनी जान बचाई। एसआई श्री विश्वास के सिर पर गंभीर चोट पहुंची और वो लूहलुहान हो गए साथ ही एक पुलिसकर्मी ने ंतो ग्रामीणों से बचने के लिये अपनी वर्दी तक उतार दी बावजूद इसके जब ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। जिस दौरान वह छत से कूद पड़ा और घायल हो गया। इधर हमले के दौरान थाना प्रभारी के सिर पर गंभीर चोट आई जिन्हें लहूलुहान हालत में उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल यह घटना बीती देर रात मउगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बरांव गांव की है। घटना के संबंध में शाहपुर थाने में पदस्थ प्रत्यक्षदर्शी पुलिस कर्मी वरूण कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात मुखबिर से मिली सूचना के बाद मउगंज एसडीओपी अंकिता सूल्या के नेतृत्व में पुलिस टीम बरांव गांव में शराब के अडडे के दबिश देने पहुंची थी। आरक्षक के मुताबिक प्ुलिस टीम में एसडीओपी सहित सहित 6 से 7 पुलिसकर्मी मौजूद थे। जैसे ही पुलिस टीम बरांव गांव स्थित केवट परिवार के घर के समीप पहुंची तभी आधा सैकडों की संख्या में लाठी डंडा व धारदार हथियार से लैस ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और विरोध करते हुये पथराव कर दिया। घटना के दौरान पत्थर लगने की वजह से पुलिस टीम मेंं शामिल उपनिरीक्षक बीसी विश्वास घायल हो गए और उनके सिर से खून बहता देख मौजूद पुलिसकर्मी जान बचाकर भाग खड़े हुये। आरक्षक के मुताबिक वह बचने के लिये एक घर की छत पर चढ़ गया और पहचान छिपाने के लिये वर्दी तक उतार दी, लेकिन अंधेरे में अचानक से मोबाइल फोन की लाइट जलने से ग्रामीणों की नजर उस पर पड गई और वह ग्रामीणों से घिर गया तभी अपनी जान बचाने आरक्षक छत से कूद पड़ा। बरांव गांव में देर रात हुई इस घटना की खबर लगते ही मउगंज सहित आसपास के थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति पर काबू पाया। इधर घायल पुलिसकर्मियों को देर रात ही उपचार के लिये मउगंज के सिविल अस्पताल ले जाया गया। पूरी घटना की जानकारी के बाद मउगंज विधायक भी घायल पुलिसकर्मियों का हाल जानने पहुंचे।
येे आरोपी पकड़ाए
बरांव गांव में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले में आरोपी रामनिरंजन केवट, पिंटू केवट व रामउजागर के वट सभी निवासी बरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने करीब दस नामजद आरोपियों के खिलफ मामला पंजीबद्ध किया है, जिसके बाद फरार अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा अब सरगर्मी से की जा रही है।
-------------------
नशे कारोबार की सूचना पर पुलिस टीम ने बरांग गांव की केवट बस्ती में दबिश दी थी, इस दौरान नशा कारोबारी सहित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला किया। तीन आरोपी पकड़े गए है साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रसना ठाकुर, एसपी मऊगंज