सामूहिक दुष्कर्म के पांच आरोपियों का पुलिस ने सड़क पर निकाला जुलूस

रविवार को गुढ़ पुलिस ने रिमांड पर लिये गए पांच सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की पैदल परेड कराई। गुढ़ की सड़क पर पुलिस सभी आरोपियों को पैदल जुलूस निकाला। इसके बाद सभी आरोपियों को पूर्व पेश कर जेल भेज दिया गया। सामूहिक दुष्कर्म मामले में रीवा पुलिस की भद पूरे प्रदेश में पिटी है। जमकर किरकिरी हुई। पुलिस ने आरोपियों की परेड करा कर खुद पर लगे दाग को धोने की कोशिश की है।

सामूहिक दुष्कर्म के पांच आरोपियों का पुलिस ने सड़क पर निकाला जुलूस

रीवा। आपको बता दें कि गुढ़ थाना अंतर्गत 21 अक्टूबर की दोपहर भैरव बाबा से 3 किलोमीटर दूर कुटकी नाला के पास 8 युवकों ने मिलकर एक महिला के साथ उसके पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम की वजह से दो दिनों तक मामले को दबाए रखा। 24 अक्टूबर से पुलिस हरकत में आई। शुक्रवार की देर रात तक सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को सभी को कोर्ट में पेश किया गया। इनमें से 5 को पुलिस ने रिमांड पर लिया। तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने रविवार को रिमांड पर लिए गए पांच आरोपियों रामजी कोरी, सुशील कोरी, लव कुश कोरी, रावेन्द्र गुप्ता, गरुण कोरी की गुढ़ की सड़कों पर परेड कराई ।  गुढ़ की सड़कों पर सभी का चेहरा ढ़क कर पैदल जुलूस निकाला गया। आरोपियों के चाल से यह समझ आ रहा था कि पुलिस ने सबकी जमकर खातिरदारी की है । पूरे गुढ़ की सड़कों पर जुलूस निकालने के बाद पुलिस ने सभी को गाड़ी में बैठाया और कोर्ट लेकर पहुंची। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।