भूमि स्वामी को खोज निकाली पुलिस, इसी भूमि स्वामी के खुले बोर में गिरा था मयंक, दर्ज हुआ मामला

एक भूमि स्वामी की लापरवाही ने मासूम मयंक की जान ले ली थी। दो दिन रेस्क्यू चला था लेकिन मयंक को बचाया नहीं गया था। अब मयंक की मौत के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जा रही है। पहले तीन जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित किया गया। दो को नोटिस थमाया गया। अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए भूमि स्वामी को गिरफ्तार किया है। भूमि स्वामी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

भूमि स्वामी को खोज निकाली पुलिस, इसी भूमि स्वामी के खुले बोर में गिरा था मयंक, दर्ज हुआ मामला
brijendra mishra

बृजेन्द्र प्रसाद मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश
रीवा। त्योंथर तहसील के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिका गांव में खेत में खुले बोरवेल में गिरने से 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने खुले बोर वेल रखने के जुर्म में खेत के भूस्वामी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला पंजीबद्ध किया था। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बोर वेल से 45 घंटे के रेस्क्यू के बाद मयंक के शव को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला था। पुलिस ने मामले में खेत के भूस्वामी आरोपी बृजेन्द्र प्रसाद मिश्रा पिता हीरामणि मिश्रा 38 वर्ष निवासी मनिका को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। ज्ञात हो कि 12 अप्रैल को ग्राम मनिका में गेंहू के खेत में कटाई के बाद खेत में गिरी हुई बालियों को बीनरे गया मयंक आदिवासी पिता विजय आदिवासी खुले बोर में गिर गया था। करीब 45 घण्टे तक मयंक को निकालने रेस्क्यू चला, लेकिन जब वो बाहन निकाला गया तो उसकी सांशे थम चुकी थी। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि भूमि स्वामी बृजेन्द्र मिश्रा के द्वारा अपने खेत में बोर कराया गया था लेकिन पानी न होने के कारण उसको असुरक्षित ही खुला छोड दिया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से बोर में कैपिंग नहीं की गई, जिस कारण मृतक गेहू की बालिया बीनते समय अचानक खुले असुरक्षित बोर बेल में गिर गया। इसके बाद पुलिस ने धारा 304 का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी बृजेन्द्र मिश्रा को सोमवार को गिरफ्तार किया है।