पुलिस की चेकिंग में पकड़ाई संदिग्ध लाल रंग की कार, मिली 15लाख की चांदी
पुलिस विभाग की चेकिंग में एक वाहन से लाखों रुपए कीमत का चांदी बरामद हुई है। पुलिस कार चांदी को जब्त कर मामले को जांच के लिए जीएसटी को सौंप दिया है। तौल कराने पर चांदी का वजन 22.5 किलो निकला है। पूरा मामला तस्करी से जोड़ कर देखा जा रहा है।
सिंगरौली। ज्ञात हो कि इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। अभी से पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड पर आ गया है। पहरा कड़ा कर दिया गया है। इसी के तहत सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के निर्देशन बरगवां पुलिस वाहनों की चेकिंग में लगी हुई थी। इस दौरान निरीक्षक आर पी सिंह को वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालत में कार दिखी। उसकी जब जांच की गई तो कार के अंदर करीब 15 लाख कीमत की चांदी बरामद हुई। कार में इतनी ज्यादा मात्रा में चांदी देखकर पुलिस के हाथ पैर फूल गए। उन्होंने तुरंत कार और उसमें बरामद चांदी को जब्त कर लिया। पुलिस ने पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच की जिम्मेदारी जीएसटी को सौंप दी है। उक्त कार्यवाही में सउनि रामनरेश शुक्ला, सउनि दीपनारायण केवट, सउनि पंकज सिंह, प्रआर 248 अमजद खान, प्रआर 273 अरूणेन्द्र पटेल, आर 688 विकेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
लाल कार में मिले थे दो संदिग्ध
बरगवां पुलिस गुरुवार की रात को कस्बा बरगवाँ में वाहन चेकिंग लगाई हुई थी। इस दौरान उन्हें एक एक लाल रंग की नेक्सान कार क्रमांक यूपी 85 सीएच 4015 नजर आई। इसें दो व्यक्ति सवार थे। दोनों ही व्यक्ति संदिग्ध हालत में ज्वेलरी का व्यापार करने के लिए कस्बा बरगवों में घूम रहे थे। पुलिस ने तलाशी के बाद कार को जब्त कर थाना ले आई। इसमें विजय पाल सिंह एवं हेमन्त सिंह को थाना परिसर में लाकर जीएसटी विभाग बैढऩ को अग्रिम कार्यवाही एवं परीक्षण के लिए सूचित किया गया।
तौल कराया तो 22.5 किलो निकली चांदी
जीएसटी टीम के अधिकारी विजय द्विवेदी एवं राज कुमार राय कराधान सहायक अधिकारी एवं वाणिज्यिक कर निरीक्षक बैढऩ ने जांच शुरू की। विजय पाल सिंह पिता स्व.बच्चू सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी कच्ची सड़क खडयाई थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा (उ0प्र0) के पास दो बैगों में चांदी के आभूषण बरामद हुए थे। जॉच / तस्दीक कर माल का तौल कराया गया। करीब 22.5 किलो ग्राम चांदी के आभूषण पाये गये। जीएसटी टीम द्वारा माल को बैग सहित शीलबंद कर थाना के मालखाना मे सुरक्षित रखवाया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए जिला आयकर अधिकारी बैढऩ, सिंगरौली को सूचना भेजी गई है।