पुलिस कर रही थी वाहनों की जांच, तभी गाड़ी में भरी मिली भगवान की मूर्तियां
हाइवे में चेकिंग के दौरान हनुमना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है। वाहन में लोड चांदी के सिक्के के साथ ही लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा व अंगूठी की खेप को पकड़ा है। पुलिस ने वाहन समेत सामग्री को जब्त कर लिया है। जिसके संबंध में जांच की जा रही है।
रीवा।हनुमना थाना प्रभारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुये हाइवे में विशेष वाहन चेकिंग की जा रही है। हर वाहन पर निगरानी है। यही वजह है कि लगातार नशे की सामग्री समेत अन्य सामग्रियों को पकड़ा जा रहा है। रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक यूपी 65 डीजे 5327 को रोका गया। वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें चांदी के सिक्कों के साथ ही लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां मिली है। जिसे जब्त कर लिया गया है। वाहन चालक प्रशांत कुमार वर्मा पुत्र नकछेद प्रसाद 30 वर्ष निवासी विशेश्वर गंज बराणसी से पूछताछ की गई तो उसके पास सामग्रियों से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले हैं।
यह सामग्री हुई बरामद
पुलिस ने बताया कि वाहन में तलाशी के दौरान लक्ष्मी की मूर्ति 16 नग, गणेश की चांदी कोटेट मूर्ति 16 नग, 400 नग अंगूठी कुल वजनी 2 किलो 5 सौ ग्राम, गणेश प्रतिमा 576 नग बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रुपये आकी गई है। उक्त प्रतिमाओं को जब्त कर जांच की जा रही है।पुलिस का कहना है कि वाहन चालक जब्त सामग्री से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा पाया है। ऐसे में अनुमान है कि उक्त सामग्री किसी प्रत्याशी ने मतदाताओं को बांटने के लिये मंगाया होगा। फिलहाल चाहल के बताये अनुसार तथ्यों की जांच की जा रही है। जिससे स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।