पुलिसकर्मियों ने थाना को ही बना दिया मयखाना और टकरा रहे थे जाम से जाम, एसपी ने कर दी कार्रवाई
रीवा के रायपुर कर्चुलियान थाना में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों का शर्मनाक कृत्य सामने आया है। दो पुलिसकर्मी थाना को ही मयखाना बना बैठे। परिसर में ही वर्दी पहनकर जमकर जाम से जाम टकराए। इनके शराबखोरी का वीडियो शोसल मीडियो पर वायरल हो गया। इन दो पुलिसकर्मियों दोनों प्रधान आरक्षक है। रायपुर कर्चुलियान थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक उमेश मिश्रा व सुनील सिंह सेंगर यूनीफार्म में शराबखोरी करते नजर आ रहे थे। दोनों का शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले को संज्ञान में लिया और दोनों प्रधान आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
खाकी के शराबखोरी का वीडियो वायरल,दो लाइन अटैच
रायपुर कर्चुलियान थाना का बताया जा रहा वीडियो
रीवा । खाकी के शराबखोरी का वीडियो वायरल हुआ है। मामला रायपुर कर्चुलियान थाना का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने दो प्रधान आरक्षकों को लाइन अटैच कर मामले की जांच शुरू करवा दी है। चर्चा है कि रायपुर कर्चुलियान थाना परिसर में पुलिसकर्मियों की शराब पार्टी चल रही थी, इसी बीच एक पुलिस कर्मी ने वीडियो बना दिया। वायरल वीडियो में थाने में पदस्थ दो प्रधान आरक्षक शराबखोरी करते नजर आ रहे हंै। पुलिसकर्मी खुद दावा करते नजर आ रहे हैं की वह थाना परिसर में वर्दी में शराब पी रहे हैं। फिलहाल सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही एसपी विवेक सिंह ने संज्ञान में लेते हुए दोनों प्रधान आरक्षकों को लाइन अटैच करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि रायपुर कर्चुलियान थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक उमेश मिश्रा व सुनील सिंह सेंगर यूनीफार्म में शराबखोरी करते नजर आ रहे थे। शराब की पार्टी थाना परिसर में ही चल रही थी। जांच में एक प्रधान आरक्षक शराबखोरी करते नजर आ रहा है। दूसरा वीडियो बना रहा था, जिसकी आवाज वीडियो में रिकार्ड है। जांच में पूरे मामले का खुलासा होने के बाद एसपी ने दोनों को लाइन अटैच कर दिया है और पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।