सीवरेज का घटिया काम, नगर निगम के मॉनीटरिंग अधिकारी निपट गए और कंपनी को मिला अल्टीमेटम नोटिस
सीवरेज के घटिया काम पर नगर निगम ने पहली मर्तबा एक्शन लिया है। मॉनीटरिंग अधिकारी को गुणवत्ताहीन कार्य के लिए जिम्मेदार माना गया है। वहीं कंपनी को लापरवाह मानते हुए अल्टीमेटम जारी किया गया है। दो अधिकारियों को नोटिस जारी करने के साथ ही उन्हें सीवरेज कार्य की मॉनीटरिंग से भी हटा दिया गया है।
समीक्षा बैठक में खुल पोल, वर्क प्लान के अनुसार कंपनी नहीं कर पा रही है काम
फरवरी में जनवरी का भी करना होगा काम वर्ना पेनाल्टी लगाई जाएगी
REWA.ज्ञात हो कि रीवा में सीवरेज का काम वर्तमान समय में सहज कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। कंपनी के कार्यों की समीक्षा बध्ुावार को की गई। इसमें अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री राजेश ङ्क्षसह, सहायक यंत्री पीएन शुक्ला, आशुतोष पाण्डेय उपयंत्री, अर्चित सिंह आरई पीडीएमसी, समर्थ कंसलटेंट के प्रतिनिधि और सहज कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में सीवरेज के अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा में लापरवाही खुल कर सामने आई। काम की गति धीमी मिली। साथ ही गुणवत्ता का भी अभाव मिला। इस पर आयुक्त नगर निगम ने अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। साथ ही कंपनी को भी अल्टीमेटम जारी कर दिया है। काम में गुणवत्ता के साथ वर्कप्लान के अनुसार काम करने के निर्देश दिए हैं।
यह मिली सीवरेज के काम में लापरवाही
बैठक के दौरान सीवरेज के काम की गति संतोषजनक नहीं पाई गई। सहज कंस्ट्रक्शन कंपनी ने जनवरी माह के वर्कप्लान के अनुसार लाइन लेइंग का कार्य 31 फीसदी, मेनहोल निर्माण का कार्य 20 फीसदी, हाउस सर्विस चेम्बर निर्माण कार्य 12 प्रतिशत ही करना पाया गया। पूर्व से निर्मित 12 एमएलडी एसटीपी को फंक्शनल करने के लिए संविदाकार को पूर्व में भी कई बैठको में निर्देशित किया गया लेकिन इसमें कोई ठोस कार्यवाही नहीं होना पाया गया। इसी तरह बाबाघाट और निपनिया पुल के पास एसटीपी प्लांट के निर्माण में लापरवाही मिली।
फरवरी में नहीं हुआ काम तो पेनाल्टी लगेगी
बैठक में सहज कंस्ट्रक्शन कंपनी को चेतावनी दी गई है कि यदि जनवरी का बैलेंस वर्क फरवरी में पूरा नहीं किया गया तो संविदाकार पर पेनाल्टी लगाई जाएगी। साथ ही यह भी कहा गया कि कायाकल्प योजना के तहत प्रस्तावित सड़कों के स्थल पर सहज कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सीवर लाइन डालने का काम पूरा नहीं किया है। इसके कारण सड़कों का निर्माण नहीं किया जा सका है। जहां भी सीवरेज का काम पूरा किया गया है। वहां रोड रेस्टोरेशन का काम नहीं किया गया है। जो काम हुआ है वह निम्न गुणवत्ता के साथ किया गया है।
अधिकारियेां की लापरवाही आई सामने
बैठक में यह बात सामने आई कि सीवरेज के काम की अधिकारी और पीडीएमसी संविदाकार के कार्यों की मॉनीटरिंग नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि सीवरेज के काम गुणवत्ताहीन हो रहे हंै। इस पर पीडीएमसी को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा मॉनीटरिंग कार्य में तैनात किए गए नगर निगम के अधिकारियों को भी नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया।
इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
आयुक्त नगर निगम ने नगर पालिक निगम के अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें राजेश सिंह प्रभारी कार्यपालन यंत्री को जोनल अधिकारी जोन क्रमांक 3 का कार्य पूर्ववत देखेंगे। एसएल दहायत प्रभारी कार्य पालन यंत्री को अमृत योजना 1.0 सीवरेज कार्य की जिम्मेदारी अतिरिक्त दे दी गई है। राजेश मिश्रा प्रभारी सहायक यंत्री सहायक यंत्री अमृत योजना 1.0 सीवरेज कार्य, पीएन शुक्ला प्रभारी सहायक यंत्री को सहायक यंत्री जोन क्रमांक 1 की जिम्मेदारी दी गई है।
सीवरेज कार्य में लापरवाही पर नोटिस जारी
शहर में निर्माणाधीन सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य निर्धारित वर्क प्लान के अनुसार नहीं कराया जा रहा था। कार्य की मॉनीटरिंग उचित तरीके से नहीं की जा रही थी। गुणवत्ता अनुसार कार्य नहीं हो रहा है और कार्य की प्रगति असंतोषजनक है। इस लापरवाही पर राजेश ङ्क्षसह कार्यपालन यंत्री सीवरेज, पीएन शुक्ला सहायक यंत्री सीवरेज को नोटिस जारी किया गया है। तीन दिन में जवाब मांगा गया है।
सहज कंस्ट्रक्शन कंपनी को अल्टीमेटम
आयुक्त नगर निगम ने सीवरेज का काम कर रही रही कंपनी सहज कंस्ट्रक्शन कंपनी सूरत को अल्टीमेटम नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि सीवरेज कार्य में कंपनी लापरवाही बरत रही है। निर्धारित गुणवत्ता एवं प्रस्तुत वर्क प्लान के अनुसार कार्य नहीं कराया जा रहा है। कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं है। बार बार निर्देश के बाद भी न तो कार्य में सुधार किया जा रहा है और न ही गुणवत्ता सुधारी जा रही है। अनुबंध अनुसार कार्य समय सीमा में पूरा कराया जाना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है। वर्कप्लान अनुसार कार्य निर्धारित गुणवत्ता अनुसार संतोषजनक प्रगति के साथ कराने का अल्टीमेटम दिया गया है।