घटिया बन रही सड़क के खिलाफ अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा
सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर अधिवक्ताओं ने सवाल खड़े किए हैं। त्योंथर के राजापुर मार्ग के गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। सड़क निर्माण की जांच कराए जाने की मांग की है।
कलेक्टर के नाम गुणवत्ताहीन कार्य को लेकर सौंपा ज्ञापन
रीवा। ज्ञात हो कि लंबे समय से तहसील मुख्यालय को जोडऩे वाली मुख्य सड़क त्योंथर राजापुर मार्ग का प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ठेकेदार बेहद ही घटिया स्तर का मटेरियल उपयोग कर रहा है। ठेकेदार के किए जा रहे भ्रष्टाचार के विरोध में शुक्रवार को त्योंथर अधिवक्ता संघ ने मोर्चा खोला दिया है। पूर्व अध्यक्ष ब्रम्ह नारायण शर्मा ने निर्माण कार्य में व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए त्योंथर अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं के साथ त्योंथर एसडीएम कार्यालय पंहुचे। रीवा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। श्री शर्मा ने रीवा कलेक्टर से चल रहे सड़क निर्माण के गुणवत्ता की जांच की मांग उठाई है। वहीं श्री शर्मा ने ठेकेदार ने की जा रही मनमानी पर तत्काल कार्यवाही की मांग करी है। ब्रम्ह नारायण शर्मा ने बताया है कि ठेकेदार ने निर्माण कार्य के दौरान न तो सड़क निर्माण कार्य के लागत का कहीं भी सूचना पटल लगाया है। और ना ही कहीं निर्माण एजेंसी का नाम लिखा है। चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद नहीं रहते हैं। जिसका फायदा उठाकर ठेकेदार द्वारा घटिया सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। श्री शर्मा ने कहा है कि अगर गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो अधिवक्ता संघ धरना प्रदर्शन को मजबूर होगा। ज्ञापन के दौरान पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ त्योथर ब्रह्म नारायण शर्मा संघ के पदाधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता अरूणेन्द्र तिवारी एडवोकेट संघ के कोषाध्यक्ष कृष्ण जी तिवारी ,एडवोकेट अनिल मिश्रा, एडवोकेट अनिल तिवारी, एडवोकेट कुश कुमार मिश्रा, कौशलाधीश पांडेय ,बृजेश श्रीवास्तव ,रामबाबू शुक्ला, लक्ष्मीकांत तिवारी , विजय तिवारी रहे मौजूद।