बालाघाट में काउंटिंग से पहले खुले डाकमत पत्र, कांग्रेस ने लगाया आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम से पोस्टल वोट निकालकर उनमें हेराफेरी करने का अनाधिकृत काम किया है। बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने पीसीसी को एक वीडियो भेजा है, जिसे कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। इसी वीडियो के आधार पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन से शिकायत दर्ज कराई गई है।

बालाघाट में काउंटिंग से पहले खुले डाकमत पत्र, कांग्रेस ने लगाया आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत

भोपाल।  कांग्रेस उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया का कहना है कि बालाघाट जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के कर्मचारियों द्वारा डाले गये पोस्टल वोट ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में रखे गए थे, जिन्हें ट्रेजरी रूम से निकालकर कर्मचारियों को सौंप दिया गया और मनचाही छेड़छाड़ की गई है। संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने कलेक्टर और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया कि प्रदेश के बालघाट जिले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है। यह अत्यंत गंभीर मामला है। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिये। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करता हूँ कि वे मुश्तैद रहें और कोई गड़बड़ी ना होने दें।