24 वां कारगिल विजय दिवस के आयोजन की तैयारी, 30 को मनाया जाएगा

24 वां कारगिल विजय दिवस मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसका आयोजन 30 जुलाई को होगा। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला रीवा आयोजन करेगा। रविवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक कार्यक्रम की रणनीति तैयार की गई है।

24 वां कारगिल विजय दिवस के आयोजन की तैयारी, 30 को मनाया जाएगा
akhil bharieey poorv sainik seva parishad

रीवा।
जिला सैनिक विश्राम गृह में हुई बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव सार्जेंट रमेश पाण्डेय रहे। अध्यक्षता परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पार्षद कैप्टन एसआर नापित ने की। बैठक का संचालन जिला महासचिव कैप्टन बीजी शर्मा ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया है कि 24वां कारगिल विजय दिवस समारोह 30 जुलाई को मनाया जाएगा। इस समारोह में जिले के शहीद वीर सपूतों की वीर नारियों और वीर माता-पिता का सम्मान किया जाएगा। राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि विषम परिस्थितियों में 1999 में कारगिल युद्ध भारत और पाक के बीच दुर्गम चोटी पर लड़ा गया था। भारतीय सेना ने शौर्य, पराक्रम और साहस दिखाते हुए ऐतिहासिक विजय प्राप्त किया था। उन्हीं के सम्मान में विजय दिवस मनाया जाता है। इस युद्ध में जिले के तीन वीर रणवांकुरों ने मां भारती की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। जिला महासचिव ने बताया कि कारगिल युद्ध के अलावा भी अन्य युद्ध व आतंकवादी घटनाओं में शहीद हुए वीर सपूतों की वीर नारियां व उनके परिजनों का सम्मान समारोह में होगा। मीडिया प्रभारी ने सभी सदस्यों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की हैं।   बैठक में कैप्टन शिवप्रसाद सिंह, एस के द्विवेदी, एस के शुक्ला, सुबेदार मेजर सीता राम शर्मा, आर.के शुक्ला, आर शर्मा, आर.एन सिंह, सुबेदार नरेंद्र त्रिपाठी, सी.पी.ओ अमिताभ सिंह, इंस्पेक्टर वीर बहादुर सिंह, नायब सूबेदार संतोष मिश्रा,  हवलदार शुक्ला, एस.के शुक्ला, नायक ओझा, हवलदार दिवाकर द्विवेदी, सार्जेंट रामायण पाण्डेय, हवलदार संकठा मिश्रा, ललित नारायण मिश्र एवं इकाइयों के अध्यक्ष, सचिव, संयोजक उपस्थित रहे।