मेडिकल कॉलेेज में बड़े फर्जीवाड़े की तैयारी, मेडिकल रिकार्ड आफीसर की नियुक्ति के लिए फिर बनाई कमेटी

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज फिर सुर्खियों में है। इस मर्तबा मेडिकल रिकार्ड आफीसर के पद पर नियुक्ति को लेकर हेरफेर की तैयारी है। पात्र कंडीडेट को महीनों बाद भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं हुआ। अब फिर से कमेटी बनाकर फिर स्क्रूटनी कराई जा रही है। इसमें अपात्र को पात्र करने की तैयारी चल रही है।

मेडिकल कॉलेेज में बड़े फर्जीवाड़े की तैयारी, मेडिकल रिकार्ड आफीसर की नियुक्ति के लिए फिर बनाई कमेटी
file photo

अगस्त 2023 में निकाला गया था विज्ञापन, 20 फरवरी को जारी हुई थी पात्र, अपात्र की सूची
रीवा। ज्ञात हो कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज ने वर्ष 2023 में मेडिकल रिकार्ड आफीसर के पद के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमें कंडीडेट से आवेदन मांगे गए थे। कई उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। योग्यता के आधार पर तत्कालीन डीन डॉ मनोज इंदूरकर के समय पर आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद पात्र अपात्र की सूची फरवरी 2024 में जारी की गई थी। मेडिकल कॉलेज से जारी लिस्ट में सिर्फ एक उम्मीदवार ही पद के लिए योग्य पाया गया था। लिस्ट जारी होने के बाद भी पात्र कंडीडेट को ज्वाइनिंग  आदेश जारी नहीं किया गया। अब फिर से नए सिरे से आवेदनों की स्क्रूटनी कराई जा रही है। इसके लिए डीन ने कमेटी का भी गठन किया है। डीन ने पांच लोगों की कमेटी गठित की है। फिर स्क्रूटनीऔर नए सिरे से चयन कार्यवाही किए जाने के आदेश ने पूरी प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
सिर्फ एक ही कंडीडेट निकला था पात्र
सुपर स्पेशलिटी और संजय गांधी अस्पताल दोनों ही जगह मेडिकल रिकार्ड के पदों पर नियुक्ति की जानी थी। दोनों ही जगह के लिए आवेदन मांगे गए थे। गांधी स्मारक चिकित्सालय और संजय गांधी अस्पताल में मेडिकल रिकार्ड आफीसर के लिए 9 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें अंकुर जैन पिता राजेन्द्र जैन, गगन मारन पिता भोज राज, शुभम श्रीवास्तव पिता सनत श्रीवास्तव, सनेन्द्र चौहान पिता सुरेन्द्र सिंह चौहान, निशांत यादव पिता विक्रम यादव, शिवम पटेल पिता शैलेन्द्र पटेल, विजय शर्मा पिता रमेश चन्द्र शर्मा, रितेश शुक्ला पिता पंकज शुक्ला, संजय दुबे पिता रामकृष्ण दुबे शामिल थे। इनमें से सिर्फ विजय शर्मा हीपात्र निकले थे। इसी तरह सुपर स्पेशलिटी में अंकुर जैन पिता राजेन्द्र जैन, पूनम जैन पिता अशोक कुमार जैन, सत्यम सुडेले पिता रविन्द्र सुडेले, योगेश दुबे पिता कैलाश बाबू दुबे, सनेन्द्र चौहान पिता सुरेन्द्र सिंह चौहान, निशांत यादव पिता विक्रम यादव, विजय शर्मा पिता रमेशचन्द्र शर्मा ने आवेदन किया था। इसमें भी विजय शर्मा ही पात्र पाए गए थे।

सिर्फ एक कैंडिडेट के लिए बुना जा रहा ताना-बाना 

मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर के पद पर सिर्फ एक कैंडिडेट ही पत्र पाया गया था। इस पद पर निशांत यादव पिता विक्रम यादव को नियुक्त करने के लिए भोपाल से सिफारिश चली थी लेकिन तत्कालीन दिन के समय में सिफारिश लागू नहीं हो पाई थी यही वजह है कि वर्तमान दिन में स्क्रुटनी और चयन कमेटी गठित कर निशांत यादव को चयनित करने की तैयारी जुट गया निशांत यादव को चयनित करने की जिम्मेदारी डीन को दी गई है। यही वजह है कि भोपाल से लौटने के बाद डीन ने कमेटी बना कर निशांत यादव के लिए सारी तैयारियां कर ली हैं। अब पूरी खानापूर्ति के बाद सिर्फ नियुक्ति आदेश जारी करना है। आपको बता दें कि वर्तमान में निशांत यादव सेडमैप कंपनी से ही संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ है।