प्राइवेट स्कूलों और पुस्तक विक्रेताओं की कमर तोडऩे की तैयारी, मेला में शामिल होना अनिवार्य, स्कूलों की पुस्तकें, डे्रस नहीं मिली तो गिरेगी गाज
अभिभावकों को किताब, कापियों और ड्रेस के नाम पर लूटने वाले स्कूल प्रबंधन और दुकानदारों पर प्रशासन बड़ा कदम उठाने जा रहा है। मार्तण्ड स्कूल में 2 और 3 अप्रैल को पुस्तक मेला का आयोजन कर रहा है। इस मेला में सभी ड्रेस और पुस्तक विक्रेताओं को स्टॉल लगाना अनिवार्य होगा। इसके पहले डीईओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। इसके बाद दुकानें अलॉट होंगी। स्कूल प्राचार्यों को अभिभावकों तक जानकारी पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। यदि ड्रेस, किताबें स्कूल की मेला में अभिभावकों को नहीं मिली तो प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी।

2 और 3 अप्रैल को मार्तण्ड स्कूल मैदान में आयोजित किया जा रहा है पुस्तक मेला
कलेक्टर ने अधिकारियों की लगाई ड्यूटी, दुकानदारों को पहले रजिस्ट्रेशन होगा फिर लगाएंगे स्टॉल
रीवा। आपको बता दें कि निजी स्कूलों की किताब, कापियां और ड्रेस चिन्हित दुकानों में ही मिलती हैं। इसके कारण अभिभावकों को भारी भरकम किताब, कापियां महंगी कीमतों में बेची जाती है। इस सिंडीकेट को तोडऩे की कोशिश में प्रशासन जुट गया है। पिछले साल से ही पुस्तक मेला की शुरुआत की है। एक ही जगह पर सभी प्राइवेट स्कूलों के किताब, कापियां और ड्रेस उपलब्ध कराने के लिए मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पहले 2 और 3 अप्रैल को मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेला में पुस्तकें, स्टेशनरी, यूनिफार्म के स्टॉल लगाए जाएंगे। स्थानीय प्रकाशकों और विक्रेताओं को इस मेला में हिस्सा लेना अनिवार्य किया गया है। डीईओ ने सभी को पत्र जारी किया है। मेला के पहले 31 मार्च तक सभी विक्रेताओं और प्रकाशकों को डीईओ कार्यालय पहुंच कर रजिस्टे्रशन कराना अनिवार्य होगा। सभी विक्रेताओं को चेतावनी भी दी गई है। यदि मेला में विक्रेता, प्रकाशक उपस्थित नहंीं हुए तो कार्रवाई भी की जाएगी।
अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
कलेक्टर ने मार्तण्ड स्कूल 3 मैदान में आयोजित पुस्तक मेला के संचालन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी और जिम्मेदारी तय कर दी है। मेला का प्रभारी अखिलेश मिश्रा योजना अधिकारी को बनाया गया है। इसके अलावा मेला संचालन प्रभारी में डीईओ सुदामा लाल गुप्ता, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत संजय सिंह, सहायक आयुक्त नगर निगबम शीतल भलावी को शामिल किया गया है। टेंट, बिजली और पानी व्यवस्था की जिम्मेदारी सहायक संचालक आकांक्षा सोनी, सहायक संचालक राजेश मिश्र, प्राचार्य हर्दी शंकर देवराज सिंह को दी गई है। स्थानीय व्यवस्था के लिए मार्तण्ड क्रमांक 1 के प्राचार्य जेपी जायसवाल, मार्तण्ड 3 के प्राचार्य रामलल्लू दीपांकर, क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह को दी गई है। व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन और लायनिंग की जिम्मेदारी योजना अधिकारी अखिलेश मिश्र, संगीता त्रिपाठी सहायक सांख्यकी अधिकारी, अन्वेषक द्रोणाचार्य पाण्डेय, सहायक ग्रेड 3 विनय कुमार श्रीवास्तव को दी गई है। व्यय समिति में शैलेन्द्र मिश्र, प्राचार्य हाई स्कूल चरैया, अशोक कुमार शर्मा लेखापाल , ज्ञानेन्द्र प्रसादतिवारी लेखापाल को दी गई है।
छात्रों और अभिभावकों को मेला तक लाने प्राचार्यों की जिम्मेदारी तय
जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने सभी सीबीएसई, एमपी बोर्ड के प्राइवेट प्राचार्यों को पत्र जारी किया है। पत्र में प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि 2 और 3 अप्रैल को मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 3 के मैदान में आयोजित पुस्तक मेला में छात्र, छात्राओं को उपस्थित कराने के लिए कहा गया है। विद्यालय के प्राचार्यों को अभिभावक और छात्रों को मेला की जानकारी देनी होगी। मेला में मिलने वाली छूट से भी अवगत कराना होगा। इतना ही नहीं मेला में लगने वाले स्टॉल में स्कूल के पुरस्तकें और गणवेश पर्याप्त मात्रा में मौजूद रहे। यह भी सुनिश्चित करना होगा। यदि स्टाल में विद्यालय की पुस्तकें और डे्रस पर्याप्त मात्रा में नहीं मिली तो इसकी जिम्मेदारी भी प्रावइेट स्कूलों पर तय की जाएगी। डीईओ ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि अभिभावकों, छात्रों ने पुस्तक मेला के दौरान शिकायत करते हैं तो विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।