बैंक में बड़ी चोरी की थी तैयारी, चेस्ट के लॉकर पर नहीं चली आरी तो एटीएम को ही काटने लगा

पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी बैंक चोरी रुक गई। दो दिन बैंक की रैकी करने के बाद तीसरे दिन चोर चेस्ट पर ही हाथ साफ करने वाला था। गनीमत यह रही कि चेस्ट के लाकर पर आरी नहीं चली। चोर ने प्लान चेंज किया और एटीएम पर ही हाथ साफ करने लगा। पुलिस ने गश्त के दौरान एटीम के ताले कटे देखे। दबिश दी तो चोर पकड़ा गया। बैंक सीसीटीवी की जांच की तो चोर की हरकतें सामने आ गईं। चोर पुलिस की पकड़ में है।

बैंक में बड़ी चोरी की थी तैयारी, चेस्ट के लॉकर पर नहीं चली आरी तो एटीएम को ही काटने लगा
पकड़ा गया चोर

SATNA। एसडीओपी मैहर राजीव पाठक ने बताया कि रामनगर थाना के पास ही इलाहाबाद बैंक हैं। शुक्रवार को बैंक बंद होने के बाद चोर खिड़की के रास्ते से बैंक के अंदर घुसा। पहले दिन उसे बैंक की रैकी की। सीसीटीवी, एलार्म वगैरह देखा। फिर वारदात के लिए दूसरा दिन शनिवार को चुना। शनिवार को फिर चोर बैंक के अंदर घुसा। उसने शनिवार को भी बैंक के अंदर रखे तार कम्प्यूटर आदि निकले। उसे अपने घर ले गया। एलार्म के तार काट दिए। इसके बाद रविवार को वह कटर आदि के साथ बैंक के अंदर घुसा। कटर से चोर ने चेस्ट का लाकर काटने की कोशिश की। लॉकर को कटर से काटने की कोशिश की। लॉकर पर आरी नहीं चली। चोर चेस्ट के अंदर नहीं घुस पाया। सारे प्रयास असफल हो गए। ऐसे में चेस्ट पर हाथ साफ करने की जगह चोर ने एटीएम को ही काट कर उससे रुपए निकालना बेहतर समझा। एटीएम के बाहर शटर का ताला काटा। ताला काटने के बाद अंदर घुसा और एटीएम को काटने की तैयारी शुरू कर दी। इसी दौरान गस्त पर रामनगर थाना के आरक्षक संदीप तिवारी और सब इंस्पेक्टर बीएल रावत वहां ेसे निकले। उन्होंने एटीएम का ताला कटा हुआ देखा। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत थाना प्रभारी संतोष तिवारी को दी। थाना प्रभारी बिना समय गंवाए तुरंत दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एटीमए के अंदर दबिश दे दी। अंदर उसे चोर धीरत पटेल पिता जुगराज पटेल निवासी कर्रा रामनगर आरी के साथ मिला। वह एटीएम को काट रहा था। पुलिस ने उसे रंगे हाथ धरदबोचा। इसके बाद बैंक के सीसीटीवी की जांच की गई। इसमें चोर की हरकतें साफ नजर आईं। आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
दो दिन तक की रैकी
चोर बैंक में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।उसे बैंक की खिड़की की ग्रिल काटकर अंदर घुसा था। बड़ी वारदात को अंदाम देने वाला था। तीन दिनों तक उसने बैंक के अंदर घुसकर रैकी की लेकिन चेस्ट के अंदर घुसने में नाकाम रहा। इसके बााद ही एटीएम में हाथ साफ करने की कोशिश की। पुलिस की मुस्तैदी के कारण एक बड़ी चोरी रुक गई।