प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीवा रेलवे स्टेशन को दी बड़ी सौगात
रीवा रेलवे स्टेशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। यहां आने वाले 1 साल में 17.5 करोड़ के विकास कार्य किए जाएंगे। रविवार को रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के कार्यों का वर्चुअल माध्यम से रीवा में निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। यह सारे कार्य अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाएंगे। रीवा रेलवे स्टेशन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 508 रेलवे स्टेशनों में विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। रीवा रेलवे स्टेशन में दूसरे प्रवेश द्वार के निर्माण, पॉर्किंग, यात्री प्रतीक्षालय, तीन नए प्लेटफार्मों के निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्य कराए जाएंगे। वर्चुअल भूमिपूजन के लिए रेलवे स्टेशन मे ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्रा, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला मौजूद रहे।
रीवा रेलवे स्टेशन में जल्द ही लंबी दूरी की ट्रेनों की मिलेगी सुविधा - विधानसभा अध्यक्ष
रीवा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रीवा को आज बड़ा उपहार दिया है। इसके लिए प्रधानमंत्री जी तथा रीवा के सांसद का हृदय से आभार है। रीवा रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण का कार्य शीघ्र ही पूरा होगा। यहाँ से एक साल में लंबी दूरी के ट्रेनों की सुविधा मिल जाएगी। भारतीय रेल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। जिसकी 12 हजार ट्रेनों में चार करोड़ यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं।
प्रधानमंत्री जी 40 वर्षों की जरूरतों के अनुसार कर रहे हैं रीवा रेलवे स्टेशन का विकास - सांसद
समारोह में सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने रीवा और विन्ध्य क्षेत्र की 40 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर स्टेशन के कायाकल्प के कार्य मंजूर किए हैं। वर्तमान में लगभग 50 करोड़ के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। आज 17 करोड़ 50 लाख के नए कार्य मंजूर किए गए हैं। इन कार्यों के पूरा होने के बाद रीवा शानदार रेलवे स्टेशन बनेगा। एसी कोच के मेंटीनेंस तथा तीन वाशिंग पिट बन जाने से लंबी दूरी के ट्रेनों की सुविधा रीवा को मिलेगी। पूर्ववर्ती सरकारों ने क्षेत्र में रेलवे के विकास में ध्यान नहीं दिया। ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन के लिए 2014 में मात्र 13 करोड़ रुपए दिए गए थे जबकि 2023 के बजट में सबके प्रयासों से 700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। डभौरा रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए भी 1.5 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है।
निर्माण कार्यों से विश्व स्तरीय बनेगा रीवा रेलवे स्टेशन - राजेंद्र शुक्ल
समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आज का दिन रेलवे के विकास के लिए क्रांतिकारी दिन है। आज प्रधानमंत्री जी एक साथ 508 रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों का शिलान्यास कर रहे हैं। इसमें रीवा रेलवे स्टेशन का शामिल होना हम सबके लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है। रीवा में एक ओर विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर उड़ान योजना में रीवा एयरपोर्ट का तेजी से निर्माण किया जा रहा है। ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसका निर्माण पूरा होते ही रीवा पूर्वोत्तर राज्यों से सीधे जुड़ जाएगा। साथ ही कई लंबी दूरी की ट्रेनों की सौगात रीवा को मिलेगी। रीवा के साथ-साथ मैहर रेलवे स्टेशन में भी 33 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का आज भूमिपूजन किया जा रहा है। इन सौगातों के लिए प्रधानमंत्री जी, रेलमंत्री जी, सांसद जी तथा विधानसभा अध्यक्ष जी का हम सब ह्मदय से आभार व्यक्त करते हैं।
प्रतियोगिता में विजेता हुए पुरस्कृत
समारोह में विधानसभा अध्यक्ष तथा अन्य अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। समारोह में सरस्वती हाई स्कूल निराला नगर, सेक्रेट हार्ट स्कूल तथा राजहंस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह, रेलवे के सीनियर डीएमपी मनीष पटेल, वीरेन्द्र होतवानी, पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा आमजन उपस्थित रहे।