प्रधानमंत्री आवास बनाने 52 करोड़ रुपए जारी, 6 हजार हितग्राही होंगे लाभान्वित, देखिये विवरण

चुनावी साल में केंद्र व प्रदेश की सरकार लोकप्रिय योजनाओं को भुनाने में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती। इस क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में पात्र हितग्राहियों को आवास बनाने के लिये 52 करोड़ 66 लाख 15 हजार रुपए जारी किए गए हैं।

प्रधानमंत्री आवास बनाने 52 करोड़ रुपए जारी, 6 हजार हितग्राही होंगे लाभान्वित, देखिये विवरण
file photo


भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने संबंधित अधिकरियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवासों का निर्माण समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। योजना में प्रथम किश्त के रूप में 2 हजार 298 हितग्राहियों को 22 करोड़ 95 लाख 30 हजार रुपए जारी हुए हैं। इसी तरह द्वितीय किश्त के रूप में 2 हजार 228 हितग्राहियों के बीच 22 करोड़ 25 लाख 50 हजार रुपए वितरित होंगे। इसके अलावा, तृतीय किश्त के रूप में 1 हजार 496 हितग्राहियों को 7 करोड़ 45 लाख 39 हजार रुपए जारी किए गए हैं। पात्र हितग्राहियों के खाते में जियो टेगिंग अनुसार राशि अंतरित करने के निर्देश दिए गए हैं।