प्राइवेट स्कूल को बनाया गया परीक्षा केन्द्र और वहीं चल रही थी नकल, दो छात्र पकड़े गए
बोर्ड परीक्षा में प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाना भारी पड़ गया। अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान दो नकलची पकड़े गए। गंगेव में आदर्श प्रगति उमावि गंगेव में में नकल करते दो छात्रों को पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ प्रकरण बनाए गए हैं। इसके अलावा कहीं भी नकल प्रकरण सामने नहीं आया है।
99 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई परीक्षा
605 छात्र परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए
रीवा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा सोमवार को भी हुई। 99 परीक्षा केन्द्र में परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 33 हजार 539 विद्यार्थी बैठने के लिए पंजीकृत थे। इसमें से सिर्फ 32 हजार 934 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए। 605 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। माशिमं के निर्देश पर प्रश्नपत्र कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में पुलिस थानों से निकलकर संबंधित परीक्षा केंद्रों में पहुँचाया गया। माशिमं के पैनल ने सोमवार को गंगेव स्थित आदर्शन प्रगति उमा विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र क्रमांक 322345 का निरीक्षण किया। पैनल ने 2 छात्रों को नकल करते पकड़ा। दोनों छात्रों का नकल प्रकरण बनाया गया।
निरीक्षण दल ने कई परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
गौरतलब है कि परीक्षा की निगरानी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के जिलास्तरीय दो दल गठित हैं। स्वयं डीईओ गंगा प्रसाद उपाध्याय के पैनल ने सोमवार को शा.उ.मा.वि. बालक गुढ़, सरस्वती उ.मा.वि. गुढ़ एवं शा.उ.मा.वि. महसांव का निरीक्षण किया, जहां परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित पाई गई। वहीं, डीईओ के दूसरे पैनल में सहायक संचालक राजेश कुमार मिश्रा रहे। इस दूसरे दल ने शा. कन्या उ.मा.वि. सिरमौर, शा. बालक उ.मा.वि. सिरमौर, सरस्वती उ.मा.वि. सिरमौर एवं सिद्धार्थ हाईस्कूल सिरमौर का भ्रमण किया। इन केंद्रों में भी सभी पर्यवेक्षकों की उपस्थिति रही व परीक्षा केंद्र का माहौल सामान्य रहा।