प्रदेश भर में विरोध के बाद पटवारी की नियुक्तियों पर लगी रोक

पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम सामने आने के बाद प्रदेश भर में मध्य प्रदेश सरकार को विरोध का सामना करना पड़ा। युवाओं ने सड़कों पर उतर कर हंगामा किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को नियुक्ति के मामले में कड़ा निर्णय ले लेना पड़ा ।उन्होंने ट्वीट कर जांच पूरी होने तक नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी है ‌।

प्रदेश भर में विरोध के बाद पटवारी की नियुक्तियों पर लगी रोक

ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश सरकार ने पटवारियों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया। परीक्षा परिणाम में ग्वालियर के एक ही कॉलेज के अधिकांश छात्र पास हुए । 7 अभ्यर्थी इसी कॉलेज से मेरिट में भी आए हैं।इसी परीक्षा परिणाम को लेकर प्रदेश भर में बवाल मचा युवा है।सड़कों पर युवा उतर आए । मामले की जांच की मांग की गई । हंगामे के बाद मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जांच पूरी होने तक नियुक्तियों पर रोक लगा दी है।