जनसंपर्क मंत्री ने किया स्कूल भवन का लोकार्पण और साथ में कर दिया गांव वालों से यह बड़ा वायदा
जनम्पर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने करहिया नम्बर एक में एक करोड़ रुपए की लागत से बने हायर सेकण्डरी स्कूल के नवीन भवन का लोकार्पण किया। करहिया में जलजीवन मिशन से चार करोड़ रुपए की लागत से नलजल योजना बनाई जा रही है। इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। पीएचई के अधिकारी 10 दिनों में शेष काम पूरा कराकर हर घर में नल से पानी की आपूर्ति करें।
रीवा। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि जिले के 1800 गांवों को पेयजल की सुविधा देने के लिए जलजीवन मिशन से बाणसागर दो समूह नलजल योजना तथा टमस समूह नलजल योजना का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इनके पूरा होते ही पूरे क्षेत्र में हर घर में मीठा पानी उपलब्ध होगा। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि करहिया के इस स्कूल को कक्षा 5वीं से 8वीं तक उन्नयन तथा 8वीं से हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी में उन्नयन हमारी सरकार के कार्यकाल में किया गया। नवीन भवन के रूप में आज इस क्षेत्र के वासियों को बड़ा उपहार मिला है। नवीन भवन में विद्यार्थियों को शिक्षा की बेहतर सुविधा मिलेगी। शहर से सटे हुए इस गांव की बहुत लम्बे समय तक उपेक्षा की गई। अब इस गांव को विकास की कई बड़ी सौगातें मिली हैं। आपने हमें जो आशीर्वाद दिया उसका सही उपयोग हो रहा है।