दो दिन जनता हुई परेशान, आश्वासन के बाद ट्रक चालकों ने खत्म की हड़ताल!
हिंट एंड रन के नए कानून के विरोध में ट्रक चालक हड़ताल पर चले गए थे। बस चालकों ने भी समर्थन किया था। बस और ट्रकों के पहिए थम गए थे। दो दिनों में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई थी। पेट्रोल, डीजल तक की कमी हो गई थी। सब्जियों की कीमत आसमान पर पहुंच गई थी। दो दिन की हड़ताल के बाद सरकार को झुकना पड़ा। गृह सचिव के साथ चली मैराथन बैठक के बाद ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन ने हड़ताल खत्म कर दी है। फिलहाल नया नियम लागू नहीं किए जाने का आश्वासन दिया गया है। बुधवार से जनजीवन वापस पटरी पर लौटेगा।
हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहा था। सभी चालक हड़ताल पर चले गए थे। नए कानून को पूरजोर विरोध हो रहा था। ट्रकों के पहिए थमे रहे। इस हड़ताल के कारण पूरे देश में हाहाकार मच गया था। हालांकि दो दिनों की हड़ताल के बाद सरकार को बातचीत के लिए आगे आना पड़ा। गृह सचिव अजय भल्ला का बयान इस मामले में सामने आया है। गृह सचिव का कहना है कि भारत सरकार ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(02) में 10 साल की सजा और जुर्माना के प्रावधान के बारे में वाहन पालकों की चिंता को संज्ञान लिया तथा ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों से चर्चा की। सरकार यह बताना चाहती है कि ये नए कानून एवं प्रावधान अभी लागू नहीं हुए हैं। हम यह भी बताना चाहते हैं कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(02) को लागू करने से पहले आल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस तथा सभी वाहन पालकों से अपील की गई है कि वह काम पर वापस लौट जाएं।
बैठक के बाद हालांकि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सभी ड्राइवर बंधुओं से काम पर लौटने की अपील की है।