जनशिक्षक और सीएसी ढूढऩे से भी नहीं मिल रहे, अब फिर से बुलाई गई काउंसलिंग
रीवा में जनशिक्षक और बीएसी के रिक्त पद नहीं भर पाए रहे हैं। यह दूसरी मर्तबा है कि जिला शिक्षा केन्द्र को आवेदन मंगाने पड़ रहे हैं। रीवा में 185 पद जनशिक्षक और 23 पदों पर बीएसी की नियुक्ति करनी है। 12 अगस्त को डाइट में आवेदन करने वालों की काउंसलिंग की जाएगी। इसके बाद पात्र की लिस्ट जारी होगी।
रीवा।ज्ञात हो कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल ने प्रतिनिुयक्ति प्रक्रिया के लिए निर्धारित एवं गठित चयन समिति के द्वारा जनपद शिक्षा केन्द्रों में विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्ष केन्द्रों में जनशिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति से किए जाने का निर्देश दिए हैं। विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए जिला शिक्षा केन्द्र ने 12 अगस्त को डाइट में 11 बजे से काउंसलिंग के लिए आवेदन मंगाया है। सभी विकासखंड के बीआरसीसी को निर्देशित किया गया है कि शिक्षकों को निर्धारित प्रारूप में फार्म के साथ ही काउंसङ्क्षलग में पहुंचने के लिए निर्देशित करें।
यह रखी गई है योग्यता
- उच्च श्रेणी शिक्षक या माध्यमिक शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। आयु दिनांक 1 जुलाई 2023 को 52 वर्ष से अधिक न हो। संबंधित के विरुद्ध कोई विभागीय जांच, अपराधिक प्रकरण एवं लंबे समय से लगातार अनुपस्थित की शिकायत आदि न हो। विकासखंड जिला अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य का अनापत्ति प्रमाण पत्र अनिवार्य रखा गया है।
बीएसी के रिक्त पदों की ब्लाक वार जानकारी
विकासखंड भरे पद रिक्त कार्यानुमति
रीवा 04 01 03
रायपुर कर्चुलियान 05 00 02
मऊगंज 04 01 01
सिरमौर 03 02 01
नईगढ़ी 04 01 01
त्योंथर 05 00 01
हनुमना 04 01 02
गंगेव 01 04 01
जवा 05 00 01
योग 35 10 13
------------
जनशिक्षक के रिक्त पदों की ब्लाक वार जानकारी
विकासखंड भरे पद रिक्त कार्यानुमति
रीवा 30 04 14
रायपुर कर्चुलियान 22 04 11
मऊगंज 14 10 13
सिरमौर 31 03 21
नईगढ़ी 14 06 11
त्योंथर 28 02 23
हनुमना 17 07 09
गंगेव 20 12 18
जवा 18 04 15
योग 194 52 135
-------------
12 अगस्त को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। जो लोग पूर्व में सीएसी, बीएसी के पद पर कार्य कर चुके हैं। उनके लिए 2 वर्ष का कूलिंग पीरियड होना अनिवार्य है।
देवकरण मिश्रा
डीपीसी, जिला शिक्षा केन्द्र रीवा