विवि में भर्ती प्रक्रिया पर सवाल, शुरू हो गया साक्षात्कार लेकिन पात्र उम्मीदवारों के जारी नहीं किए नाम

एपीएसयू में चल रहे नियमित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े होने लगे हैं। विवि ने पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किए बिना ही साक्षात्कार शुरू कर दिया है। गुरुवार को व्यवसायिक अर्थशास्त्र विषय के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी हो गया। अब इस पूरी प्रक्रिया पर उंगलियां उठनी शुरू हो गई हैं।

विवि में भर्ती प्रक्रिया पर सवाल, शुरू हो गया साक्षात्कार लेकिन पात्र उम्मीदवारों के जारी नहीं किए नाम
apsu

vindhyabulletin.com रीवा। यह असंतोष हाल ही में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में सामने आई विसंगति के कारण फैल रही है। विश्वविद्यालय ने पहले पात्र अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी की। फिर दावा-आपत्ति के उपरांत पात्र व अपात्र अभ्यर्थियों की सूची पोर्टल पर अपलोड की। इसी नक्शे कदम पर अब रीवा विश्वविद्यालय भी चल पड़ा है। 28 अप्रैल को पात्र अभ्यर्थियों की जो सूची जारी की थी, उस सूची को भी पोर्टल से हटा दिया। इस सूची में 319 अभ्यर्थियों के नाम थे, जिनके लिए दावा-आपत्ति विश्वविद्यालय ने मांगी थी। विश्वविद्यालय ने 15 दिन दावा-आपत्ति के बाद पात्र-अपात्र की जो अंतिम सूची तैयार की, उसे फिलहाल पोर्टल या सूचना पटल में सार्वजनिक नहीं किया गया है। अभी विषयवार साक्षात्कार की तिथि या अन्य जानकारी भी संबंधित अभ्यर्थियों को मोबाइल या ई-मेल पर दी जा रही है। ऐसे में प्रक्रिया के पारदर्शी सम्पादित होने पर सामान्य अभ्यर्थियों को शंका होने लगी है।
पूरी प्रक्रिया में लग जाएगा लंबा समय
बताते हैं कि जैसे-जैसे विषय विशेषज्ञों से साक्षात्कार हेतु समय मिल रहा है, वैसे ही साक्षात्कार तिथि निर्धारित की जा रही है। इस अगस्त महीने में तकरीबन 6-7 विषयों की साक्षात्कार कार्यवाही पूरी होने की उम्मीद है। शेष विषयों का साक्षात्कार 15 सितम्बर तक पूर्ण होने की सम्भावना जताई जा रही है। इस साक्षात्कार प्रक्रिया में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की सूची कार्यपरिषद में प्रस्तुत की जायेगी। कार्यपरिषद से अनुमोदन होने के उपरांत चयनित अभ्यर्थियों को सूचना दी जायेगी।
57 रिक्त पदों पर होनी है नियुक्ति
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने नियमित शिक्षकों के रिक्त 57 पद भरने विगत वर्ष आवेदन प्राप्त किए थे। इस सूचना में विश्वविद्यालय के रिक्त 57 पदों को भरने योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन चाहे गए, जिसमें 17 प्राध्यापक, 21 सह प्राध्यापक व 19 सहायक प्राध्यापक के रिक्त पद दर्शाये गए। रिक्त पदों के विरुद्ध प्राप्त सभी आवेदनों की छटनी प्रक्रिया अभी मार्च महीने तक चली। वहीं, राजभवन ने साक्षात्कार हेतु विषयवार विशेषज्ञों की समिति गठित कर दी है, जो पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करेगी।