रीवा में पटाखा कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश, 1 ट्रक पटाखा जब्त, इन चार पर हुआ मामला दर्ज

मंगलवार को रीवा के पटाखा व्यापारियों के ठिकानों पर पुलिस और प्रशासन ने एक साथ दबिश दी। चार पटाखा व्यापारियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। इनके ठिकानों से करीब एक ट्रक पटाखा जब्त किया गया है। विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई है।

रीवा में पटाखा कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश, 1 ट्रक पटाखा जब्त, इन चार पर हुआ मामला दर्ज

4 दुकानदारों पर की गई कार्रवाई, विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई
रीवा। ज्ञात हो कि मंगलवार को हदसा के बैरागढ़ में भीषण हादसा हो गया। यहां अवैध तरीके से संचालित पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। इस आगजनी की घटना में कई लोगों की जान चली गई। कई घायल हुए हैं। इस हादसे ने सिर्फ प्रदेश ही नहीं देशभर में हड़कंप मचा दिया है। सरकार के कान खड़े कर दिए। यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर को आदेश जारी कर पटाखा व्यापारियों और दुकानों के जांच के आदेश जारी कर दिए। 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद रीवा की पुलिस और प्रशासन भी एक्टिव हो गई। मंगलवार की शाम को अधिकारियों ने शहर में संचालित पटाखा दुकानों में दबिश दी। चार दुकानों में अवैध तरीके से रखे गए पटाखों को जब्त किया गया। पटाखा बनाने वाली सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने करीब 1 ट्रक पटाखा बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम हुजर, सीएसपी रीवा, पांच थानों के थाना प्रभारी, नायब तहसीलदार हुजूर और पुलिस बल मौजूद रहा।


इन दुकानों के खिलाफ की गई कार्रवाई
दबिश के दौरान चार दुकानों में अवैध तरीके से पटाखों का भंडारण मिला। सभी जगहों से पटाखा जब्त कर लिया गया है। चारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसमें प्रमुख रूप से मृत्युंजय गुप्ता गुड़हाई बाजार, समीम सिद्दीकी गुड़हाई बाजार, अब्दुल रहीम सौदागर सिंधी चौराहा, कुलदीप गुप्ता रानीगंज घोघर शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
गोदाम बाहर लेकिन कारोबार शहर से होता है
पेटलावद कांड के बाद प्रशासन ने पटाखा व्यापारियों के खिलाफ सख्ती बरती थी। शहर में संचालित पटाखा दुकानों और गोदाम को बाहर करने का आदेश जारी किया था। पटाखा व्यापारियों ने गोदाम तो बाहर ले लिए लेकिन सारा कारोबार अभी भी शहर से ही हो रहा है। छोटी छोटी दुकानें सिर्फ दिखावे के लिए खोल कर रखी गई है लेकिन भंडारण शहर के अंदर ही किया जाता है। यहीं से सारा कारोबार सालभर चलता है। यदि इनके खिलाफ सख्ती नहीं बरती गई तो रीवा को भी हरदा की तरह आग का गोला बनते देर नहीं लगेगी।
पटाखा व्यापारियों में मचा हड़कंप
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई से रीवा जिला में हड़कंप मच गया है। हद तो यह है कि जब टीम जांच के लिए कुलदीप गुप्ता के घर पहुंची तो उनके घर का दरवाजा ही नहीं खोला गया। काफी देर तक अधिकारी घर के बाहर ही खड़े रहे। इसके बाद कुलदीप गुप्ता के पहुंचने पर ही घर कर दरवाजा खोला गया। तब जाकर जांच शुरू हुई। पुलिस की कार्रवाई के बाद अब पटाखा व्यापारी माल इधर उधर करने में लग गए हैं।