जनसंपर्क में गईं थीं रैगांव विधायक, कांग्रेस नेता ने पकड़ा हाथ फिर हुआ बवाल
जनसम्पर्क में जा रही रैगांव विधायक के साथ कांग्रेस नेता ने अभद्रता की । हाथ पकड़ कर गिराने की कोशिश की। निज सहायक से भी अभद्रता और गाली-गलौज की गई। रैगांव विधायक ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। सिविल लाइन थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
गाड़ी रुकवा कर रैगांव विधायक से कांग्रेस नेता ने की अभद्रता
विधायक ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई शिकायत
सतना। इस संबंध में रैगांव विधायक कल्पना वर्मा ने बताया कि गुरुवार को वे विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क में निकली थी। जनसम्पर्क के दौरान हाटी के उप सरपंच की मां के निधन की सूचना प्राप्त हुई। लिहाजा उप सरपंच के घर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रही थी। रास्ते में मनोज बागरी उर्फ बबलू मिला जो शराब के नशे में था। मनोज बागरी उर्फ बबलू ने शराब पिलाकर कई लोगों को एकत्र कर रखा था। विरोध करने के इरादे से मनोज बागरी उर्फ बबलू ने जबरिया गाड़ी रुकवाई। बकौल विधायक श्रीमती वर्मा जब गाड़ी से उतरी तो मनोज बागरी उर्फ बबलू ने उनका हाथ पकड़ना चाहा। विरोध करने पर निज सहायक प्रतिमा का हाथ पकड़कर धक्का दे दिया । जिससे प्रतिमा जमीन पर गिरते-गिरते बची। मनोज और उसके साथी शराब के नशे में अभद्रता कर रहे थे। यह देख आसपास के लोग एकत्र हुए तब मनोज और उसके साथी मौके से भाग निकले। बताया गया कि कांग्रेस से रैगांव विधायक श्रीमती वर्मा की गाड़ी रुकवा कर उनसे अभद्रता करने वाला मनोज बागरी उर्फ बबलू कांग्रेस नेता है। वह रैगांव क्षेत्र में सक्रिय है। बताया गया कि मनोज बागरी उर्फ बबलू काफी समय से रैगांव विधायक का विरोध करता आ रहा है। इस मामले में रैगांव विधायक के द्वारा घटनाक्रम की जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता को दी गई। तत्पश्चात वे निज सहायक और अपने समर्थकों के साथ शिकायत दर्ज कराने सिविल लाइन थाना पहुंची।
दर्ज हुई एफआईआर
सिविल लाइन टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि रैगांव विधायक की निज सचिव की शिकायत पर आरोपी मनोज बागरी उर्फ बबलू के खिलाफ धारा 341, 294, 354 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।