रेज रफ्तार बोलेरो का कहर, स्कूटी सवार को ठोकर मार कर डिवाइजर से टराई फिर पलट गई
रविवार की देर शाम शिल्पी प्लाजा के पास बड़ा हादसा टल गया। नौसीखियों के हाथ मे बोलेरो की स्टेयरिंग थी। गाड़ी में कई लड़के सवार थे। शिल्पी प्लाजा से तेज गति से बोलेरो कॉलेज चौराहा की तरफ दौड़ाई। रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। स्कूटी सवार परिवार को ठोकर मारते हुए बोलेरो डिवाइजर से टकराकर सड़क पर पलट गई। हालांकि कोई जनहानी नहीं हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहन को जब्त कर थाना ले गई।
मानस भवन के सामने की घटना, स्कूटी सवार दम्पत्ति हुए घायल
रीवा। रेज रफ्तार बोलेरो बीच शहर में अनियंत्रित हो कर पलट गई। मानस भवन के सामने यह हादसा हुआ। शिल्पी प्लाजा की तरफ से कॉलेज चौराहा की तरफ जा रही बोलेरो गाड़ी एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइजर से जा भिड़ी। डिवाइडर में चढऩे के बाद बोलेरो पलट गई। इस हादसे में हालांकि किसी तरह की जनहानी नहीं हुई। बोलेरो में आधा दर्जन लोग सवार थे। बोलेरो के पलटने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। बोलेरो में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं स्कूटी में पति, पत्नी और बच्चा सवार था। उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। आपको बता दें कि बोलेरो में सभी कम उम्र के युवा सवार थे जो तेज गति से कहीं जा रहे थे। इसी वजह से हादसा हुआ। मौके पर तुरंत ही पुलिस पहुंच गई थी। गाड़ी को सीधा कराने क बाद पुलिस गाड़ी को थाना ले गई।