रमसा प्रभारी ने पद छोड़ा, अब प्रतिभा साराभाई होंगी प्रभारी

रमसा प्रभारी की जिम्मेदारी टीआर यादव ने छोड़ दी है। उन्होंने पिता की उम्र का हवाला देते हुए पद से मुक्त करने का आवेदन अपर संचालक से किया था। इसे स्वीकार करते हुए रमसा प्रभारी को पदस्थ से मुक्त करते हुए कलेक्टर ने प्राचार्य शाउमावि गंगहरा श्रीमती प्रमिभा साराभाई को जिम्मेदारी सौंप दी है।

रमसा प्रभारी ने पद छोड़ा, अब प्रतिभा साराभाई होंगी प्रभारी
file photo

रीवा। ज्ञात हो कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रमसा के प्रभारी एडीपीसी के रूप में पीएल मिश्रा पदस्थ थे। रमसा के प्रभार से हटाए जाने के बाद उनकी जगह पर कन्या मनगवां स्कूल के प्राचार्य टीआर यादव को जिम्मेदाारी सौंपी गई थी। टीआर यादव ज्यादा समय तक पद पर नहीं टिक पाए। उन्होंने पिता की अधिक उम्र का हवाला दिया था। अपर संचालक को पत्र लिखकर तीर्थराज यादव ने कहा था कि उनके पिता की आयु 88 वर्ष है। वर्तमान में उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है। इस स्थिति में देखभाल करने वाले वह अकेले व्यक्ति हैं। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक का कार्य क्षेत्र विस्तृत होने के कारण उनकी देखभाल नहीं कर पा रहे हैं। उनके इस आवेदन पर ही कार्य से मुक्त कर दिया गया है। कलेक्टर ने आदेश जारी कर टीआर यादव की जगह श्रीमती प्रतिभा साराभाई प्राचार्य शाउमावि गंगहरा को प्रभारी एडीपीसी के रूप में कार्यानुमति प्रदान की है।