ओलम्पियाड परीक्षा में रिकार्ड टूटा, 86 फीसदी बच्चों ने दी परीक्षा, पहली बार इस तरह दी परीक्षा
मंगलवार को ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। रीवा जिला में 121 जन शिक्षा केन्द्र में परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रिकार्डतोड़ 86 फीसदी छात्रों की उपस्थिति रही। परीक्षा के बाद छात्रों को स्कूल में ही भोजन भी कराया गया। परीक्षा में पहली बार छात्र ओएमआर सीट पर परीक्षा दिए।
121 जन शिक्षा केन्द्र में आयोजित की गई परीक्षा
कुल 49037 छात्र रजिस्टर्ड थे इसमें से 42 हजार 177 छात्र हुए शामिल
रीवा। ज्ञात हो कि मंगलवार को सभी सरकारी स्कूलों में ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन हुआ। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई। प्रदेश के साथ ही रीवा जिला में भी ब्लाक स्तर पर परीक्षाओं का आयोजन किया गया। पहले चरण की परीक्षा में कुल 49037 छात्र रजिस्टर्ड थे। इसमें से 42 हजार 177 छात्र शामिल हुए। परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा में छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्रों ने ओएमआर सीट से प्रश्न पत्रों के जवाब दिए। परीक्षा के बाद ओएमआर सीट जमा कर जन शिक्षकों ने बीआरसीसी कार्यालय में जमा कराई। इसकी सारी जानकारी आनलाइन दर्ज कराई गई।
कक्षा 2 से 8 वीं तक के छात्र हुए शामिल
ओलम्पियाड परीक्षा तीन स्तर पर आयोजित की गई। पहले स्तर पर दो से चार तक के लिए अंग्रेजी, हिंदी और गणित, तीन से चार तक के लिए अंग्रेजी, हिंदी, गणित और पर्यावरण, इसी तरह कक्षा 6 से 8 के लिए हिंदी, संस्कृति, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के ्रप्रश्नों को शामिल किया गया। ओलम्पियाड की परीक्षा दो स्तरों पर हो रही है। पहले स्तर पर ब्लाक स्तर की परीक्षा हो रही है। ब्लाक स्तर पर चयनित छात्रों के लिए जिला स्तर की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
छात्रों का स्तर पता करने और शब्द ज्ञान बढ़ाना है
डाइट की अनीता सोहगौरा ने बतायसा कि इस ओलम्पियाड की परीक्षा से छात्रों को भविष्य में होने वाली ओएमआर सीट की परीक्षाओं से अवगत कराना है। इसके अलावा छात्रों का शब्द ज्ञान बढ़ाना मुख्य है। इस परीक्षा से छात्रों का स्तर भी पता चल पाएगा। मंगलवार को आयेाजित परीक्षा में सभी जन शिक्षा केन्द्रों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। दूसरी से पांचवी तक के छात्रों से 11 से 1.30 बजे तक और छठवीं से आठवीं तक के छात्रों की 11 से 2 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई।