एसजीएमएच के रेडियोलॉजी विभाग में टूटा अब तक का रिकार्ड, जानकर हो जाएंगे हैरान

संजय गांधी अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग ने सोमवार को अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया। कर्मचारियों ने इतने एक्सरे किए कि आंकड़ा 330 के पार पहुंच गया। यह आंकड़ा सिर्फ ओपीडी का रहा। इसके अलावा आईपीडी, एमरजेंसी के अलग थे।

एसजीएमएच के रेडियोलॉजी विभाग में टूटा अब तक का रिकार्ड, जानकर हो जाएंगे हैरान
file photo

रीवा। ज्ञात हो कि संजय गांधी अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में डिजिटल एक्सरे मशीनों की संख्या बढ़ गई है। अब सिर्फ एसजीएमएच में तीन डिजिटल एक्सरे मशीनें लगी है। इसके अलावा ज्यादा भीड़ बढऩे पर मरीजों का एक्सरे जीएमएच में लगी मशीन से भी किया जा रहा है। डिजिटल एक्सरे मशीनों के बढऩे से सुविधाओं में भी इजाफा हुआ है। मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। ओपीडी में जांच के बाद तुरंत एक्सरे की सुविधा मिल रही है। सोमवार को ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ पहुंची। मरीजों को एक्सरे के लिए रेडियोलॉजी विभाग भेजा गया। यहां सुबह से ओपीडी के खुले रहने तक मरीजों के आने का सिलसिला जारी रहा। सूत्रों की मानें तो सिर्फ सोमवार को ही एक्सरे का आंकड़ा 330 प्लस रहा। यह अब तक का रेडियोलॉजी विभाग का रिकार्ड ही रहा है। इसके पहले इस जादुई आंकड़े तक खुद विभाग ही नहीं पहुंच पाया था।
विभाग प्रमुख है इस समय अधीक्षक
रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ राहुल मिश्रा अब एसजीएमएच के अधीक्षक है। इनके अधीक्षक बनने के बाद से रेडियोलॉजी विभाग के कार्यों तब्दीली आई है। ज्यादा जांचें हो रही है। एक्सरे कराने आने वाले मरीजों को लंबा इंतजार नहीं कराया जा रहा है। मंगलवार को भी यहां करीब 260 से अधिक एक्सरे हुए।
यह सुविधा भी होगी 24 घंटे शुरू
रेडियोलॉजी विभाग को पीजी की सीटें स्वीकृत हो गई है। स्वीकृत सीटों पर भी प्रवेश के बाद यहां सोनोग्राफी के लिए मिलने वाली लंबी तारीखों से भी मुक्ति मिल जाएगी। अभी मरीजों को कई दिन बाद का समय मिलता है। पीजी के आने के बाद यहां 24 घंटे जांच की सुविधा मिल पाएगी।