पंचायतों में सचिवों के पदों पर होनी वाली हैं भर्तियां, 400 से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी

रीवा प्रवास पर आए पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री पहलाद सिंह पटेल ने कहा कि पंचायत विभाग में जल्द ही सचिवों के पदों पर भर्तियां की जाएगी। 400 से अधिक पदों पर अनुकंपा नियुक्ति की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अन्य पदों पर भी जल्द ही भर्तियां की जाएंगी।

पत्रवार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री ने दी जानकारी
रीवा. जिले के विकास के लिए अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। यहां विकास का वातावरण तैयार हुआ है। उक्त बातें प्रभारी मंत्री एवं
पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बाणसागर सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।
रीवा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला योजना समिति की बैठक में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में विकास के प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा की गई। सभी जन प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी बात रखी। पत्रकारों से चर्चा दौरान उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सचिवों के रिक्त 400 से अधिक पदों पर अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही शीघ्र पूरी हो रही है। शेष पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि धान धान का उठाव की समस्या जरूर थी जिसका समाधान हो गया है। आगामी सात दिवस में पूरे धान का उठाव कर लिया जाएगा। पहले समितियों से धान का उठाव होगा इसके बाद वेयर हाउसों से होगी। नलजल योजनाओं में भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की समूह नलजल योजनाओं में कार्य अपेक्षा के अनुरूप तेजी से नहीं चल रहे हैं। इनका कार्य तय समय सीमा से 6 माह बाद जुलाई तक पूरा होगा। जहां गड़बड़ी हुई जांच करा कर कार्रवाई भी होगी। बताया कि जिला योजना समिति की बैठक में ग्रामीण विकास के विभाग के कार्यों, जलजीवन मिशन तथा बिजली विभाग की समीक्षा की गई है। इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक मनगवां इंजी. नरेन्द्र प्रजापति, जिपं अध्यक्ष नीता कोल, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ अजय सिंह  मौजूद रहे।